जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से किसानों की आवाज को उठाया है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु बनाए गए पंजीकरण पोर्टल को लेकर बड़ी बात कही है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी निशाने पर लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि एक तरफ सरकार समर्थन मूल्य पर किसान की उपज खरीदने का कहकर किसानों को राहत देने की बात करती है मगर दूसरी तरफ जब समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु पंजीकरण का समय आता है तो पंजीकरण पोर्टल ही सबसे बड़ी किसानों की बाधा बनता है।
पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि अभी पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है। वहीं कई स्थानों पर टोकन की लिमिट पूरी दिखाई जा रही है जो अनुचित है।
समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि नागौर, डीडवाना-कुचामन, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कोई भी किसान अपनी उपज विक्रय करने से वंचित नहीं रहे साथ ही पोर्टल की तकनीकी खामियों को तत्काल दुरस्त किया जाए।
PC:jagran
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर

फरीदाबाद : चाकू मारकर युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर एसआईआर के संबंध में दिये निर्देश

रानी चटर्जी हुईं इमरान हाशमी की दीवानी, गुनगुनाया 'आशिक बनाया आपने' का गाना

Rohit Sharma's Brilliant Century In Sydney : रोहित शर्मा का सिडनी में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट कोहली को छोड़ा पीछे





