इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद फिर से वोट चोरी को लेकर बड़ी बात कही है। गुरुवार को बिहार की 121 सीटों के लिए मदान हुआ। पहले चरण में 65 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
मतदान के बाद राहुल गांधी ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत के मेरे युवा और Gen Z साथियों, कल ही मैंने सबूतों के साथ साबित किया था कि कैसे हरियाणा में वोट चोरी के ज़रिए सरकार चोरी की गई, और एक पूरे राज्य का जनमत छीन लिया गया। कुछ दिनों पहले बिहार में मैंने ;वोटर अधिकार यात्राभी की थी, ताकि जनता को एसआईआर के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी के बारे में जागरूक किया जा सके।
आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मज़बूत कर रहे हैं। पहले ही लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे, अब मतदान केंद्रों पर भी लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है। वहीं, बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता, जिन्होंने दूसरे प्रदेशों के चुनावों में वोट डाला था, आज बिहार में भी वोट दे रहे हैं।
चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं संविधान और लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं
याद रखिए, जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती और जान लीजिए, आपके लोकतंत्र की इस हत्या के मुख्य ज़िम्मेदार हैं: ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू,विवेक जोशी। ये चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं, मगर यही संविधान और लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। जिन्हें बनाया गया था मताधिकार का पहरेदार, वहीं बन गए हैं आपके भविष्य की चोरी में साझेदार।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

AUS vs IND 2025 5th T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर

जरूरतमंद, दिव्यांग, अनाथ एवं निर्धन कन्याओं का 16 नवंबर को बेटी फाउंडेशन करेगा सामूहिक विवाह

Hyundai Venue के किस वेरिएंट में मिलेंगे दमदार फीचर्स, वो भी कम कीमत के साथ

मौत के मुंह में फंसीं थीं शेख हसीना, भारत से बांग्लादेश गया एक फोन और बच गई जान!

अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अध्ययन के 5 प्रभावी तरीके




