खेल डेस्क। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी20 मैच में नया रिकॉर्ड बना है। हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस मैच में 300 रन का आंकड़ा पार कर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नया इतिहास रचा है। किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह पहला मौका था जब 300 रन का आंकड़ा पार हुआ हो, इससे पहले भारतीय टीम ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।
इस प्रकार से भारत का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है। ये टी20 क्रिकेट के इतिहास को यह कुल तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। फिल सॉल्ट (नाबाद 141) और जोस बटलर (83) की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए।
जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 158 के स्कोर पर आउट हो गई। इस प्रकार से इंग्लैंड ने दूसरा टी20 मैच 146 रन से जीता। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 83 बनाए। सॉल्ट ने 60 गेंदों पर 15 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 141 रनों का योगदान दिया। जेकब बैथल ने 26 और कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 41 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर तीन सौ रन के पार पहुंचाया।
टी20 क्रिकेट में तीसरी बार हुआ ऐसा
टी20 क्रिकेट में तीसरी बार किसी टीम ने तीन सौ से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे और नेपाल ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है। जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ नैरोबी में चार विकेट पर 344 रन बनाए थे। जबकि नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ हांग्जो में तीन विकेट गंवाकर 314 रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success