इंटरनेट डेस्क। अमेरिकन सिंगर एंड सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट ने अब अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। बीते दिनों फुटबॉलर ट्रेविस केल्से से सगाई को लेकर चर्चा में आईं टेलर स्विफ्ट की हालिया रिलीज एल्बम 'द लाइफ ऑफ अ शोगर्ल' ने पहले ही हफ्ते में रिलीज होते ही एक इतिहास रच दिया है। खबरों के अनुसार, एल्बम की रिलीज के साथ ही पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कॉपी बिकी है।
इस बिक्री के साथ ही टेलर स्विफ्ट की एल्बम ने सेलिंग के मामले में एडेल के '25' के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। साल 2015 में आई 25 एल्बम की तकरीबन 3.378 मिलियन कॉपी बिकी थी। खबरों के अनुसार, सिंगर टेलर स्विफ्ट की एल्बम 'द लाइफ ऑफ अ शोगर्ल' एल्बम की अभी तक एक हफ्ते में टोटल 4.002 मिलियन कॉपी बेची जा चुकी है।
ये उनकी 12वीं स्टूडियो एल्बम है। अमेरिकन सिंगर एंड सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट के लिए अपने रिकॉर्ड ब्रेक करना कोई बड़ी बात नहीं है। इस एल्बम ने उनकी पुरानी 'द टॉर्चर पोएस्ट डिपार्टमेंट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।
PC:newsbytesapp
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना
दुर्गापुर मामले पर ममता बनर्जी का बयान शर्मनाक सोच का प्रतीक: बिरंची नारायण त्रिपाठी
मैं उसे बदल नहीं सकता...भारतीय टीम से ड्रॉप पर होने पर अभिमन्यू ईश्वरन का इमोशनल बयान
बालिका वधू ने बनाया घर-घर का हिस्सा, उस पर गर्व है : अविका गौर