इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहामंडी रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। हरमाड़ा में नशे में धुत एक चालक ने डंपर से कहर बरपाया था। इससे 14 लोगों को मौत हुई थी। अब जयपुर के ही चौमूं थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक अन्य चालक ने लापरवाही में टैंकर दौड़ाया। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसने टैंकर को तेज रफ्तार में दौड़ाकर खुद और अन्य वाहन चालकों और यात्रियों की जान भी खतरे में डाल दी। ये देख चौमूं पुलिस ने दो किमी तक पीछा कर टैंकर रोक लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि भोजलावा कट के पास वाहनों की नियमित चेकिंग कर के दौरान सीकर से जयपुर की ओर आ रहा टैंकर लहराते हुए तेज रफ्तार में नजर आया। पुलिस द्वारा चालक को रुकने का इशारा किए जोन के बावजूद उसने रफ्तार कम नहीं की। इसके बाद उसका पीछा किया गया। इस दौरान टैंकर कई वाहनों से टकराने से बाल-बाल बचा। वहीं एक बाइक सवार दंपती भी उसकी चपेट में आने से बच गई। करीब दो किमी तक पीछा करने के बाद टैंकर को रुकवाकर आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी चंद्रशेखर यादव (43) पुत्र शक्लदेव यादव को गिरफ्तार किया गया।
हाईवे किनारे की दुकान से शराब खरीदकर पी थी
पुलिस पूछताछ में चालक ने जानकारी दी कि वह गुजरात से केमिकल भरकर हरियाणा के जींद में खाली कर जयपुर की ओर लौट रहा था। उसने हाईवे किनारे की दुकान से शराब खरीदकर पी थी। पुलिस ने बताया कि चालक को नशा इतना ज्यादा था कि टैंकर को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में अपने कार्रवाई शुरू कर दी है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

हमास के 200 लड़ाके राफा सुरंग में फंसे, इजरायली सेना ने भरना शुरू किया सीमेंट और बारूद, मरेंगे या करेंगे सरेंडर?

पहली बार तिरंगे पर कब लिखा गया 'वंदे मातरम्'...राष्ट्र गीत की 150वीं वर्षगांठ पर इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

बिहार में एनडीए को भारी समर्थन, भाजपा नेताओं की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब : दिनेश शर्मा

पुल की रेलिंग तोड़कर जलाशय में गिरी यात्रियों से भरी बस, 40 घायल

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी सड़कों, गलियों में नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान




