इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रेप का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति ने तलाक शुदा तीन बच्चों की मां को प्यार में फंसाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने महिला के गर्भवती होने पर मंदिर ले जाकर मांग भर शादी कर ली। इसके बाद उसने कोर्ट मैरिज के नाम पर आनाकानी की। इस संबंध में पीड़ित ने चिनहट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से बिहार निवासी पीड़िता पति से तलाक के बाद अपने तीन बच्चों के साथ चिनहट में रहने लगी थी। वह यहां पर नौकरी कर वह बच्चों का पालन पोषण कर रहीं थी। इस दौरान महिला की मुलाकात सीतापुर सकरन निवासी दिनेश कुमार से हुई। आरोपी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म भी किया। गर्भवती होने पर आरोपी दिनेश ने महिला के मंदिर में जाकर मांग भर दी। हालांकि आरोपी कोर्ट मैरिज पर टालमटोल करने लगा।
दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने उनसे मकान बनवाने के नाम पर 10 लाख रुपए भी ले लिए। इस दौरान बाराबंकी में उसका गर्भपात करा दिया। उसके बाद दिनेश उसे छोड़कर फरार हो गया। दिनेश की तलाश में महिला सीतापुर पहुंची तो जानकारी मिली कि उसके घर वाले दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने सीतापुर के सकरन थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पंचायत के फैसले बाद दिनेश ने महिला को पत्नी बनाकर घर में रख लिया। हालांकि एक सप्ताह बाद आरोपी व उसके घरवालों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
युवक के बैंक खाते` में आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और कोहली बाहर
रोज खाली पेट सिर्फ` 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Russia ने यूरोपीय देशों को अब दे डाली है ये चेतावनी, अगर हुआ ऐसा तो…
'वोटर अधिकार यात्रा' से आगामी चुनाव में फायदा मिलेगा : तारिक अनवर