जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। हनुमानगढ़ जिले में डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे हुए किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है।
तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि डीएपी एवं यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है तो फिर आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पहले यूरिया और अब डीएपी के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाइनें क्यों लग रही हैं? पहले से ही परेशान इन किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया जा रहा है?
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिहार : पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज के साथ जदयू में शामिल
बिहार चुनाव 2025: जमालपुर में बदलेगा सियासी मिजाज या कांग्रेस रखेगी सीट बरकरार?
बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर बयां किया दिल का दर्द, तस्वीरों के साथ शेयर की भावनाएं
रन आउट खेल का हिस्सा , मेरा लक्ष्य क्रीज पर लंबा समय बिताना होता है: यशस्वी जायसवाल
कटक के किसानों ने धन-धान्य कृषि योजना का किया स्वागत, बताया कृषि के लिए क्रांतिकारी कदम