इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक फैसले में रविवार को भूचाल ला दिया। जी हां बिहार के पूर्व सीएम ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के चलते पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप से अपने सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का ऐलान किया हैं। लालू प्रसाद ने यह घोषणा रविवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए की।

बड़े बेटे तेज प्रताप से रिश्ते तोड़े
मीडिया रिपाटर्स की माने तो लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

क्या हैं इसका कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ पर मचे बवाल के एक दिन बाद लालू यादन ने यह कमद उठाया है। बता दें कि शनिवार को तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह एक युवती के साथ “रिलेशनशिप में” हैं और उनके कुछ फोटों भी सामने आए थे, जिसमें तेज प्रताप और लड़की साथ में हैं और लड़की ने सिंदूर भी भर रखी है। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट “हैक” कर लिया गया था।
pc- jansatta,live times
You may also like
Health Tips : भूख से रात को खुल जाती है नींद तो चिप्स- नूडल्स नहीं खाएं घर की ये हेल्दी चीजें...
नमक के अद्भुत लाभ: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
IPL 2025: दिग्वेश राठी ने की मांकड की कोशिश तो ऋषभ पंत ने जीता दिल, जितेश शर्मा ने विपक्षी कप्तान को गले लगाया
Rajasthan : घरेलू क्लेश से तंग आकर पति पत्नी ने खाया ज़हर, 5 बच्चों का रो- रो कर ...
कamal Haasan की फिल्म 'Thug Life' और AI पर उनके विचार