Joke 1:
पप्पू , डॉक्टर से डॉक्टर से :– क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत
निकाल लेते हो ?
डॉक्टर :– नही तो !
पप्पू :– मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर :– कैसे ?
पप्पू :– ही ही ही ही ही ही हा हा।
Joke 2:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़ • Omy
G o d ! ! ! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।

Joke 3:
पति पत्नी और आशिक –
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ….
उतने में उसके पति ने देख लिया और उसे पीटने लगा।
औरत: मार साले को…
खुदकी बीवी को घुमाता नहीं,
और दूसरों की बीवी को घुमाने ले जाता है…
ये सुनकर आशिक को गुस्सा आ गया,
और अब वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत : मार साले को…
ना खुद घुमाने ले जाता है,
और ना दूसरो को घुमाने देता है…।
Joke 4:
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।

Joke 5:
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।
You may also like
राजस्थान: जालोर की सुनीता ने रचा जॉर्जिया में इतिहास, इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
इतिहास: 83 साल पहले शुरू हुआ था 'भारत छोड़ो आंदोलन', टूटने लगी थीं गुलामी की जंजीरें
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव से की मुलाकात, आपदा राहत बचाव पर चर्चा
राजस्थान: होटल में पार्टी, पत्नी के प्रेमी ने रचा खौफनाक कांड, साजिश रच ऐसे उतरवाया मौत के घाट
बलरामपुर में विकास की खुली पोल! खराब सड़क के चलते गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से पहुंचाया अस्पताल