इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं, अभी बिहार में सबसे बड़ा त्योहार छट मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग दूर-दूर से एक दूसरे के घरों पर खरना का महा प्रसाद पाने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री भी एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे। सीएम नीतीश ने चिराग के घर पहुंच कर खरना का माह प्रसाद ग्रहण किया।
दिखाता हैं एकजुटता
वैसे नीतीश का चिराग के घर पहुंचना एनडीए में शामिल नेताओं की एकजुटता तो दिखाता है। हालांकि कुछ महीने पहले बिहार में एक के बाद एक हो रही हत्याओं पर चिराग ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाला उठाया था और उनके निशाने पर नीतीश कुमार थे, चिराग ने तब कहा था कि बिहार में पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं।
पहुंचे चिराग के घर
फिलहाल चुनावी माहौल के बीच नीतीश कुमार का चिराग के घर पहुंचकर छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण करना बड़ा राजनीतिक संदेश भी है। अभी तक एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा पूछे जाने पर चिराग यही कहते थे कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह चुनाव के बाद विधायक चुनेंगे। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चिराग के घर नीतीश के पहुंचने से शायद चिराग की टोन नीतीश के प्रति अधिक सॉफ्ट होगी। अभी हाल ही में चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम अपने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं।
pc- oneindia.com
You may also like

मैं, तुम और वो आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड... लिव इन पार्टनर ने ले ली जान, पुलिस के खुलासों से हर कोई दंग

'हमने बहुत समय दिया..': दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार..उमर खालिद, शरजील इमाम की बेल का क्या होगा?

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, कप्तान बावुमा की वापसी

IPL Auction: 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन में टारगेट कर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

Multibagger Stock: 1 लाख के बना दिए 1 करोड़ रुपये, 66 महीने में इस शेयर ने दिया 10000% से ज्यादा रिटर्न, कभी ₹10 से कम थी कीमत





