Next Story
Newszop

Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे पीएम, लोगों को देंगे ऐसा बड़ा तोहफा की रह जाएगा हर कोई देखता....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम यहा करणीमाता के दर्शन करेंगे, इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं। इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।

pc- thenewsminute.com

Loving Newspoint? Download the app now