इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिला है। कई जिलों में बारिश का और बूंदाबांदी का जोर शुक्रवार को भी रहा है। राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाएं रहे। वहीं बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी मक्का, सोयाबीन और अन्य फसलें खराब हो गई हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे सर्दी का असर भी बढ़ने लगा है। करीब 15 जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3 नवंबर को एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से दक्षिण राजस्थान में फिर हल्की बरसात की संभावना है, जैसलमेर में भी बादलों और हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। अगले 4 से 5 दिन मौसम सूखा रहने का अनुमान है, लगातार गिरते तापमान से सर्दी का असर समय से पहले महसूस होने लगा है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में जवाई डेम (पाली) में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां हो सकती हैं बारिश
वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब अभी भी मध्य पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय है, जिसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, विभाग ने अनुमान जताया है कि उदयपुर और कोटा संभाग में आगामी तीन से चार दिन तक बादल छाए रहने और रूक-रूककर वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी।
pc- danik bhaskar
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी




