इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें कई योजनाएं चलाती हैं, इन योजनाओं का लाभ लोगों को भी मिलता हैं, ऐसे में राजस्थान सरकार ने नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी की है। पेंशन की राशि में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी महीने से बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।
हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन
बता दें कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है। जिसके तहत के पहले उन्हें हर महीने 1150 रुपए मिलते थे लेकिन अब इस राशि में 100 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब पेंशन की नई राशि 1250 रुपए हो चुकी है।
आएंगे अकाउंट में
दरअसल सरकार के द्वारा यह पेंशन राशि बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को इसलिए दी जाती है कि यदि परिवार ना हो तो वह किसी पर आश्रित नहीं रहे। खुद ही कम खर्चे में अपना घर चला सके। पेंशन की यह राशि विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
pc- business-standard.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [asianetnews.com].
You may also like
ये बात ठीक नहीं... पहलगाम हमले पर नेताओं के बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, दी ये नसीहत
Forget 'Mirzapur'! Prime Video's 'The Family Man' Wins Hearts with 8.7 IMDb Rating
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ⤙
देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार
'तेनाली राम' में कुणाल करण कपूर की एंट्री