इंटरनेट डेस्क। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है और इस बयान के कारण थोड़ी विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कभी बड़े युद्ध लड़े ही नहीं गए। महाराजा सूरजमल के अलावा एक या दो राजा ऐसे हुए होंगे जिन्होंने युद्ध किए लेकिन राजस्थान की ज्यादातर रिसायतों के राजाओं ने लड़ाईयां लड़ी ही नहीं बल्कि समझौते किए।
क्या बोले बेनीवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जब मुगल सेना हमला करने आती थी तो युद्ध के बजाय राजा रिश्तेदारी करके समझौता कर लेते थे। बेनीवाल बोले कि राजस्थान का इतिहास उठाकर पढ़ लो। उन्होंने यहा तक कहा कि कई मामलों में तो यहां के राजाओं ने अपनी बेटियां मुगलों को देकर उनसे रिश्तेदारी कर ली। इस तरह से संबंध स्थापित करके राज करते रहे। बेनीवाल के इस बयान का विरोध भी शुरू हो गया है।
बेटी देकर बनाते थे रिश्ता
खबरों की माने तो आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में कभी लड़ाइयां लड़ी ही नहीं गई। बेनीवाल ने कहा कि जब कोई मुगल शासक सेना लेकर आता था तो कई शासक 70 किलोमीटर सामने जाकर कहते थे कि यहां मत आना, हम बेटी लेकर आ रहे हैं। वहीं रुक जाओ, बच्ची लेकर आ रहे हैं और दे देते थे। बेटी देकर उनसे संबंध स्थापित करते और राज का मजा लेते थे।
pc- ndtv
You may also like
राजकोट में 38 आरोपितों के घर-दुकानों पर चला बुलडोजर
बाघ संरक्षण के नाम पर खिलवाड़? तुगेर रिजर्व में जिन्दा चारे से आदमखोर बन रहे बाघ, बढ़ रहा इंसानों पर हमला
मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी और लू का अलर्ट, कई जिलों में आंधी-बारिश के भी आसार
राजस्थान के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर की चर्चा
इतिहास के पन्नों में 20 मईः प्रकृति के सुकुमार कवि हैं सुमित्रानंदन पंत