इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले है, ऐसे में नदी-नाले भी उफान पर हैं। इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- hindustan
You may also like
मोदी और पुतिन की मेजबानी करेंगे जिनपिंग, ये बड़े नेता हो रहे शामिल; US की क्यों बढ़ी टेंशन?!
अब न मकान मालिक मनमानी कर पाएगा, न किराएदार परेशान करेगा! 2025 में बदल जाएंगे किराए के सारे नियम
भारत-चीन के बीच हुए लिपुलेख समझौते को लेकर नेपाल ने जिनपिंग के सामने किया विरोध
काशी विद्यापीठ: महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग और पुरुष वर्ग में शिक्षा संकाय ने जीता सोना
शस्त्रों के वरासत से जुड़े प्रकरणों में आवेदक का जनपद निवासी होना अनिवार्य: जिलाधिकारी