इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने गहलोत द्वारा जोधपुर में हुई दुखद घटना पर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, पटेल ने कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत अब वैमनस्य और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और दुखद है।
क्या बोले पटेल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पटेल ने कहा गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने वाले हैं। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, घटना के महज 2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के निर्देश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गहलोत मिले थे परिवार से
बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है।
pc- hindustan
You may also like
नींबू की गंध से बढ़ता है माइग्रेन? जानें इसकी वैज्ञानिक वजह
ईएसआई योजना में जून में 19.37 लाख नए कर्मचारियों ने कराया पंजीकरण
'जब नैतिकता से मतलब ही नहीं तो हंगामा ही करेंगे', विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का तंज
दिल्ली : भाजपा विधायक हरीश खुराना ने सौरभ भारद्वाज से मांगा सबूत, बोले- मारपीट का दिखाएं वीडियो
प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ 8 फिल्मों के लिए की बड़ी डील, 'थामा' और 'शिद्दत 2' भी लिस्ट में