इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रूकवाने के लिए ट्रंप शायद कई कोशिश कर चुके है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में एक मीटिंग की गई थी, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की थी हालांकि अभी तक यह संभव नहीं हो पाया।
खबरों की माने तो अब ट्रंप ने जेलेंस्की पर ही गुस्सा निकाल दिया है, उन्होंने यूक्रेन को धमकी दी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि युद्ध दोनों तरफ से होता है, इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है, उन्होंने कहा, हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा है,. अगर उन्हें बचाना है तो मुझे प्रतबिंध लगाना होगा। इसे अपने तरीके से सुलझाना होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर युद्ध नहीं रुका तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है, उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं, ट्रंप ने कहा, यह विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन आर्थिक युद्ध जरूर होगा।
pc- usembassy.gov
You may also like
GST दरों में कटौती: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे असरदार फार्मूला
मोदी के बाद अगला PM कौन? 28% ने चुना अमित शाह, जानें योगी-गडकरी की रेस में कितने पीछे!
पीटीएम में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल`
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज`
मजेदार जोक्स: यार, बीवी से इतना डरते क्यों हो?