अगली ख़बर
Newszop

CBSE: बच्चों के परिजनों को सीबीएसई ने भेजा विशेष नोटिस, जरूर दे इस पर ध्यान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपके बच्चे सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 11वीं के छात्रों के पंजीकरण और कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार स्कूलों प्रमुखों को ये विवरण जमा करने संबंधी निर्देश देने के बाद बोर्ड ने अभिभावकों के लिए भी एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के व्यक्तिगत विवरण और विषयों को ध्यान से भरें, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक तय की गई है। इस अवधि में अभिभावक बिना विलंब शुल्क के एलओसी जमा कर सकते हैं। वहीं, यदि किसी कारण से समय पर जमा नहीं हो पाता है तो 3 अक्तूबर 2025 से 11 अक्तूबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ एलओसी जमा किया जा सकेगा।

pc- newindianexpress.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें