नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अजहरुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिलाकर अब तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्रियों की संख्या 16 हो गई है। विधानसभा के सदस्यों की संख्या के अनुसार अभी दो मंत्री और भी बनाए जा सकते हैं। अजहरुद्दीन को मंत्री बनाए जाने को हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जुबली हिल्स में मुस्लिम मतदाता अधिक संख्या में होने के चलते निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और इसीलिए मंत्रिमंडल में मुस्लिम मंत्री को शामिल किया गया है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Congress leader and former Cricketer Mohammad Azharuddin takes oath as Minister at Raj Bhavan. Governor Jishnu Dev Verma administers the oath to him.
— ANI (@ANI) October 31, 2025
(Video Source: I&PR Telangana) pic.twitter.com/oGRIydcCVe
इससे पहले बीजेपी इस मामले में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करा चुकी है। उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने को बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह से जुबली हिल्स के मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस ने रिझाने का काम किया है। बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 2023 में जुबली हिल्स विधानसभा से ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था मगर वो हार गए थे। बीआरएस नेता मगंती गोपीनाथ वहां से जीते थे। इसी साल जून में विधायक मंगती गोपीनाथ का निधन हो जाने के चलते जुबली हिल्स में उपचुनाव कराया जा रहा है।
हाल ही में कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से तेलंगाना विधान परिषद के लिए निर्वाचित किया गया था। अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2009 में कांग्रेस के साथ जुड़कर की थी। वो यूपी के मुरादाबाद से लोकसभा सांसद भी रहे चुके हैं। अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 2000 तक उन्होंने 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले। मैच फिक्सिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद उनके क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया।
The post Mohammad Azharuddin Sworn In As Telangana Minister : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ appeared first on News Room Post.
You may also like
 - टी20 सीरीज: वेस्टइंडीज की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश का घर में सूपड़ा साफ
 - मल्लिकार्जुन खड़गे को आरएसएस और देश के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए: संबित पात्रा
 - 30mmˈ की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान﹒
 - 'पिया खुद ही अपना जहर धीरे-धीरे'... गोरखपुर के 101 वर्षीय महान रचनाकार रामदरश मिश्र का निधन, शोक की लहर
 - राष्ट्र की सुरक्षा और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शासन महत्वपूर्ण: अजीत डोभाल





