नई दिल्ली। भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हिंडनबर्ग मामले में अडाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है। सेबी ने कहा है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप को जो आरोप लगाए थे वो साबित नहीं हुए। SEBI ने अपने आदेश में बताया कि अडाणी ग्रुप के द्वारा लेन-देन संबंधी कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसी के साथ सेबी ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भाई राजेश अडाणी, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी पावर और एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज को दोषमुक्त कर दिया है।
इसी के साथ सेबी ने गौतम अडाणी और उनके समूह को किसी प्रकार के फाइन या देनदारी से मुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें अडाणी ग्रुप पर वित्तीय लेनदेन के हेरफेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था अडाणी समूह की कंपनियों में उन्हीं से जुड़ी संस्थाओं ने टैक्स हेवन देशों के जरिए पैसा लगाया और इस तरह ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत को कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया। इसके अलावा ग्रुप ने अकाउंटिंग फ्रॉड और गड़बड़ियों को छुपाया। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों के भाव में काफी कमी आई थी। हालांकि बाद में वापस से कंपनी के शेयरों में उछाल आ गया था।
अडाणी ग्रुप के द्वारा पहले ही इन आरोपों का खंडन किया गया था। गौतम अडाणी ने पिछले साल जून में सालाना आम बैठक (एजीएम) में कहा था कि शॉर्ट सेलर की तरफ से हमारे समूह को नुकसान पहुंचाने और हमारी मार्केट वैल्यू को कम करने के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार की गई थी। अडाणी ग्रुप इस बुरे दौर का सामना करते हुए पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरा। इससे यह साबित हो गया कि कोई भी चुनौती हमारी नींव को कमजोर नहीं कर सकती। विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने की क्षमता ही सफलता का असली पैमाना है और हमने यह कर दिखाया।
The post SEBI’s Clean Chit To Adani Group In Hindenburg Case : अडाणी ग्रुप को सेबी ने दी क्लीन चिट, साबित नहीं हुए हिंडनबर्ग के लगाए आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
विधवा के प्यार में अंधा` हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
धार्मिक आस्था पर हमला? कुएं की संरचना तोड़ने वाला हिरासत में!
राहा की मम्मी का यह अंदाज देखा क्या? आलिया भट्ट ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, तस्वीरें हुईं वायरल
चाइना मास्टर्स : सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में, पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं
रात को भैंस चिल्लाई गांव` वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया