पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू के अध्यक्ष और राज्य के सीएम नीतीश कुमार धड़ाधड़ योजनाओं का एलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन में काम करने वाले हर विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा नीतीश कुमार ने विकास मित्रों का परिवहन भत्ता भी 1900 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए हर महीने करने का फैसला किया है। विकास मित्रों को स्टेशनरी भत्ता के तौर पर अब हर महीने 900 की जगह 1500 रुपए देने का एलान भी नीतीश कुमार ने किया है।
न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 21, 2025
विकास मित्रों के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा सेवकों के लिए भी बड़ा एलान किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि तालीमी मरकज समेत सभी शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षण सामग्री मद में अब उनको हर साल प्रति केंद्र 6000 रुपए मिलेंगे। पहले ये राशि 3405 रुपए हर साल हुआ करती थी। बता दें कि बिहार सरकार ने महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और ओबीसी बच्चों और अक्षर आंचल योजना के तहत महिलाओं को साक्षर करने के लिए शिक्षा सेवकों की नियुक्ति की थी। नीतीश कुमार के ताजा एलान से शिक्षा सेवकों और विकास मित्रों को बड़ा सहारा मिलने जा रहा है।
नीतीश कुमार इससे पहले तमाम योजनाओं का एलान कर चुके हैं। सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देने, युवाओं के लिए आयोग बनाने, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, बिहार की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण उन्होंने किया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं को भी नीतीश कुमार तोहफा दे चुके हैं। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सीएम नीतीश कुमार आम जनता के हित में कई और योजनाओं का एलान करेंगे। वहीं, विपक्षी आरजेडी ये दावा कर रही है कि उसकी योजनाओं को ही नीतीश कुमार लागू कर रहे हैं।
The post Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान appeared first on News Room Post.
You may also like
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम
Jolly LLB 3 के साथ रिलीज हुईं दो कम बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मिली निराशा
एशिया कप 2025: भारत की फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें, पाकिस्तान का सफर समाप्त
एशिया कप: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, 6 विकेट से विजय