News India Live, Digital Desk: Comedy Films : ने अचानक से बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया. अपने किरदार बाबू राव से खास पहचान बनाने वाले परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से खुद को दूर करके फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मेकर्स से 25 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. लेकिन उन्हें ये रकम नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. लेकिन इसके पीछे की असली कहानी तो कुछ और ही है. परेश रावल ने कुछ दिनों पहले एक इंटव्यू में अपने किरदार बाबू राव के प्रति नाराजगी जाहिर की थी और इसे गले का फंदा बताया था. उन्होंने ये तक कह दिया था कि उन्हें इससे मुक्ति चाहिए.
कुछ दिनों पहले परेश रावल ने लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था. तब उनसे पूछा गया था कि जब आप लोगों के बीच होते हैं तो कितनी बार आपको बताया जाता है कि हेरा फेरी में आपने क्या कमाल का काम किया? इस पर परेश रावल ने बेमन से जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, ”वो तो बताया जाता है लेकिन वो गले का फंदा है.”
‘मुझे इससे मुक्ति चाहिए, दम घुटता है’परेश रावल ने आगे कहा था, ”साल 2006 में हेरा फेरी रिलीज हुई थी. मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया था. उनसे कहा था विशाल भाई मेरे पास एक फिल्म (2000 की डांसर इन द डार्क) है. मुझे इसकी जो इमेज है उससे छुटकारा चाहिए. वो आप करके दे सकते हो. जो भी आता है उसके दिमाग में हेरा फेरा ही हेरा फेरी रहता है. मैं एक्टर हूं, मुझे इस दलदल में फंसना नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि में रीमेक नहीं करता हूं. फिर 2022 में मैं आर. बाल्की के पास गया. मैंने उनसे भी इसी तरह की मांग की थी. इससे मेरा दम घुटता है.”
जानिए क्या है पूरा मामला?साल 2000 में आई हेरा फेरी सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें परेश रावल के साथ ही अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी लीड रोल में नजर आए थे. वहीं 2006 में आई फिर हेरा फेरी 3 में भी इसी तिकड़ी ने धमाल मचाया था. जबकि हेरा फेरी 3 के लिए भी तीनों के नाम पर मुहर लगी थी. डायरेक्शन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली. वहीं इसे अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के तहत बनाया जा रहा है. जब परेश ने फिल्म छोड़ी तो अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने 25 करोड़ के हर्जाने के साथ कानूनी नोटिस थमा दिया. साथ ही उनकी टीम ने कहा कि एक्टर को लाखों रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं
You may also like
3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल
स्थानांतरण और प्रमोशन नीति से नाराज़ ग्रेड थर्ड टीचर्स ने इस दिन जयपुर में किया धरने का एलान, शिक्षा विभाग पर बढ़ा दबाव
संजय दत्त, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म को आखिरकार मिला 'माई पंजाबी निकाह' नाम, सोहेल खान ने शेयर की अपडेट
गोवा में ग्लोबल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2025 का भव्य आयोजन
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा प्रभाव