Next Story
Newszop

भारत और पाकिस्तान में मिसाइल वार के बाद शांति के आसार तेज, अमेरिका-चीन की चेतावनी के पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दिए बड़े संकेत

Send Push
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान में मिसाइल हमलों और आक्रामक बयानबाजी के बाद तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। शनिवार को पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के रुख नरम करने पर पाक के भी नरमी बरतने की बात कही है। वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु कमांड की बैठक स्‍थगित हो जाने की जानकारी दी है। पाकिस्तान की ओर से ये फैसले ऐसे समय हुए हैं, जब चीन और अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव घटाने और संयम बरतने के लिए कहा गया है।इशाक डार ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, 'भारत को अब आक्रामकता से रुक जाना चाहिए। अगर भारत रुकता है तो हम भी रुक जाएंगे। हम युद्ध के पक्षधर नहीं है। हम बेवजह का विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते हैं।' डार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने सिर्फ रक्षात्मक कदम उठाएं हैं। ऐसे में भारत के रुकने से चीजें ठीक हो सकती हैं क्योंकि फिर पाक की ओर से भी हमला नहीं होगा। रक्षा मंत्री ने भी लिया अहम फैसलापाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी शनिवार को एक अहम फैसला लिया है। आसिफ ने कहा है कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की कोई बैठक फिलहाल नहीं होने जा रही है, यह निकाय पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का प्रबंधन करता है। इससे पहले पाक मीडिया ने दावा किया था कि शहबाज शरीफ ने भारत से तनाव के बीच परमाणु कमांड की बैठक बुलाई है।पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने भी अपने एक बयान में भारत से तनाव घटाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं भारत बातचीत की ओर बढ़ते हुए तनाव कम करने पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया दो परमाणु ताकतों के बीच युद्ध नहीं चाहती है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि चीजें ठीक होने की ओर बढ़ेंगी और तनाव कम होगा। चीन-अमेरिका ने बनाया दबावभारत और पाकिस्तान के बीच कई दिन से चल रहा तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। यहां तक कि पाकिस्तान ने शनिवार को फतह मिसाइल से भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की है। इस बीच अमेरिका और चीन ने बयान जारी कर शांति की तरफ बढ़ने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को फोन पर तनाव कम करने के तरीके खोजने के लिए कहा। चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सख्ती से कहना चाहते हैं कि दोनों पक्ष तनाव कम करें। भारत-पाकिस्तान के संघर्ष पर G7 देशों ने भी चिंता जाहिर की है। G7 देशों ने अपने बयान में दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए सीधी बातचीत करने का आह्वान किया।
Loving Newspoint? Download the app now