Next Story
Newszop

हिंदू-मुसलमान करके बेवकूफी कर दी... भारत से पिटा पाकिस्तान तो मुल्ला मुनीर पर भड़के पाकिस्तानी प्रोफेसर, लगाई लताड़

Send Push
इस्लामाबाद: भारत के हाथों तीन दिनों से लगातार हो रही पाकिस्तान की बेइज्जती के बाद अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर के ऊपर पाकिस्तानियों का गुस्सा फूटने लगा है। भारत के साथ हालिया तनाव के लिए मुल्ला जनरल के नाम से मशहूर पाकिस्तान आर्मी चीफ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पाकिस्तान के बुद्धिजीवी खुलेआम पाकिस्तान आर्मी चीफ के अप्रैल में दिए बयान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसमें उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों को एक दूसरे से अलग बताया था। मुनीर ने भड़काई भारत-पाकिस्तान में आगपाकिस्तानी प्रोफेसर डॉ. इश्तियाक अहमद ने जनरल मुनीर के ऊपर सीधी उंगली उठाई है। डॉ अहमद ने कहा कि 'जनरल बाजवा (पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख) के कार्यकाल में शांति रही लेकिन आसिम मुनीर ने इस चिंगारी को भड़काया कि हिंदुओं और मुसलमानों में कुछ भी एक जैसा नहीं है। बिना इस बात का ख्याल किए कि एक तिहाई मुस्लिम आबादी भारत में रहती है।' उन्होंने आसिम मुनीर के बयान को बहुत ही गैरजिम्मेदारी से भरा बताया और कहा कि पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू आबादी के बारे में क्या, जो 20 लाख से ज्यादा है। क्या आसिम मुनीर के बयान के अनुसार, वे पाकिस्तान के नागरिक नहीं हैं? उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि इन जनरल को इस तरह के भड़काऊ और गैर जिम्मेदार बयान देने के लिए कौन सलाह देता है। मुनीर का बयान मूर्खतापूर्णपाकिस्तानी एक्सपर्ट मोईद पीरजादा ने भी डॉ. इश्तियाक अहमद के बयान से सहमति जताई है। पीरजाद ने कहा कि मुनीर के मूर्खतापूर्ण बयान के चलते पाकिस्तानी आर्मी पर इस्लामिक सेना का ठप्पा लग गया है। उनके बयान को शेयर करते हुए पीरजादा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सहमत! आसिम मुनीर की टिप्पणी सरासर मूर्खतापूर्ण और अनुचित थी। इसने गलतफहम पैदा की है और उनकी निजी भावनाओं के लिए पूरी पाकिस्तानी सेना को दोषी ठहराया जा रहा है।' मुनीर ने क्या कहा था?पाकिस्तान ने 13 से 16 अप्रैल तक इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानी सम्मेलन का आयोजन किया था। जनरल मुनीर ने इसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए 'द्वि राष्ट्र सिद्धांत' की बात की थी। उन्होंने हिंदू और मुसलमानों को एक दूसरे से अलग बताया था। इसी कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस कहा था। मुनीर ने कहा था, 'पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर सुनाना ताकि वो इसे न भूलें। हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम हर तरह से हिंदुओं से अलग हैं। हमारा मजहब, रिवाज, परंपरा, सोच और मकसद सब अलग हैं। ये दि राष्ट्र सिद्धांत का आधार है। हम एक नहीं, दो राष्ट्र हैं।' उन्होंने कहा था कि कोई भी शक्ति कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती है। मुनीर ने बयान के एक सप्ताह के अंदर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसमें 25 पर्यटक थे। आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा था। इसके पीछे जनरल मुनीर के बयान को ही प्रेरणा माना गया था।
Loving Newspoint? Download the app now