इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहमान ने भारत और इजरायल के बीच सहयोग को अपने देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने असेंबली में बोलते हुए कहा कि कि भारत मौजूदा तनाव में पाकिस्तान के खिलाफ इजरायली हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि भारत और इजरायल के इस गठबंधन को हम नजरअंदाज ना करें और इसे ज्यादा बहस में लाएं। उन्होंने इजरायल की ओर से गाजा में की जा रही बमबारी की भी आलोचना की है।मौलाना फजलुर्रहमान ने नेशनल असेंबली में बोलते हुए कहा, 'फिलिस्तीन में इजरायल अत्याचार कर रहा है। इजरायल ने गाजा में कम से कम 60 हजार लोगों को मार दिया है। गाजा पूरी तबाह हो गया है और अब कैंपों पर हमले हो रहे हैं। एक तरफ गाजा है तो अब क्या इससे इनकार किया जा सकता है कि इजरायल से मिले हथियार भारत इस्तेमाल नहीं कर रहा है। रक्षा मंत्री हमें बेहतर बता सकते हैं कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हथियार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि भारत-इजरायल गठजोड़ हमारे निशाने पर हो। इन दोनों देशों के खिलाफ हमे पूरी एकजुटता के साथ एक ही जुबान बोलनी चाहिए।' पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी जारीमौलाना डीजल कहे जाने वाले पाकिस्तान के एमएनए (सांसद) फजलुर्रहमान का ये बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान के राजनेताओं और सैन्य अफसरों की और से लगातार भारत विरोधी बयानबाजी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर लगातार तरह-तरह के आरोप भारत पर लग रहे हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई, जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई। इसके करीब दो हफ्ते बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात को भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला कर दिया। इस दौरान भारत की मिसाइलों ने 9 अहम ठिकानों को निशाना बनाया। भारत के पाकिस्तान में मिसाइल हमले के बाद हालात बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार फायरिंग की है। पाकिस्तान की गोलाबारी में कई आम शहरियों की जान गई है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के कुछ शहरों को भी निशाना बनाया लेकिन उनके हमले भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिए
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का रोजाना खाने पर कितना खर्च होता है, क्या आप जानते हैं ˠ
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- एयरपोर्ट बनवा रहा हूं, लोन चाहिए, खाते में आए 1 अरब रुपये ˠ
व्हाइट हाउस से आया संदेश- ट्रम्प चाहते हैं जल्द खत्म हो भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव...
अमेरिका में अंतिम संस्कार में हुई बड़ी गलती, बहनों ने 5 अरब का मुकदमा दायर किया
भारत-कनाडा संबंधों का इतिहास: नेहरू से मोदी तक का सफर