फराह खान के कुक दिलीप की तो निकल पड़ी है। मात्र कुछ महीनों में ही वह बड़े स्टार बन गए हैं और अब तो शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप ने एक विज्ञापन में फराह खान को रिप्लेस करके जगह बनाई है। इसका खुलासा खुद फराह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में किया है।फराह खान ने अपने पिछले व्लॉग में बताया था कि दिलीप, शाहरुख के साथ शूट कर रहे हैं। अब जब फराह ने अपने व्लॉग के लिए 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर गौरव खन्ना को इनवाइट किया, तो दिलीप ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया है।
फराह खान ने बताया शाहरुख खान संग दिलीप ने शूट किया विज्ञापनफराह खान ने किचन में अपने कुक दिलीप और गौरव खन्ना के साथ काम करते हुए बताया, 'गाइज़, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि दिलीप ने एक विज्ञापन के लिए शूट किया है। इसे मैं करने वाली थी, लेकिन लास्ट मिनट पर उन्होंने मुझसे कहा कि विज्ञापन के लिए दिलीप को लेकर आना है। बताओ दिलीप ने किसके साथ शूट किया?' दिलीप बोले- फोन में तस्वीर भी नहीं खींची और...तब गौरव खन्ना ने दिलीप से पूछा कि उन्हें शाहरुख खान के साथ शूट करके कैसा लगा? क्या उन्होंने कभी सोचा था कि एक दिन शाहरुख के साथ शूट करने का मौका मिलेगा? तो खुश होकर दिलीप ने कहा, 'कभी नहीं। मैंने अपने फोन पर अपनी एक भी तस्वीर नहीं खींची थी और फराह मैम सीधा मुझे वीडियो के लिए ले गईं।' दिलीप का गांव में 3 मंजिला घर, प्राइवेट लेक और जमीनवैसे दिलीप काफी फेमस हो गए हैं। व्लॉग्स में फराह के साथ उनकी बॉन्डिंग और मस्ती खूब पसंद की जाती है। फराह ने एक व्लॉग में बताया था कि दिलीप गांव में 3 मंजिला घर बनवा रहा है, जिसमें छह बेडरूम है। उनका अपना एक प्राइवेट लेक और कई एकड़ जमीन है। दिलीप बिहार के रहने वाले हैं और उनका पूरा परिवार वहीं रहता है।

You may also like
पवित्र रिश्ते पर लगा दाग! गोरखपुर में पत्नी को हुआ शक, पति और उसकी बहन के रिश्ते पर उठाए गंभीर सवाल ι
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ι
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ι
घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ι
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये ι