बीते दिनों एक खबर ने दर्शकों का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया था। ये खबर टीवी के फेमस सीरियल 'सीआईडी 2' से जुड़ी हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अब इसमें एसीपी प्रद्युमन यानी एक्टर शिवाजी साटम नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह पार्थ समथान ने ले ली है। लेकिन अब गुड न्यूज ये है कि पार्थ के साथ-साथ शो में शिवाजी साटम भी नजर आएंगे। CID 2 हाल ही में काफी चर्चा में रहा। इस टीवी शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसे मूल रूप से साल 1998 में लॉन्च किया गया था। देखते ही देखते ये क्राइम ड्रामा दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बन गया। इसके किरदारों ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली। फिर वो वक्त भी आया, जब इसे बंद करना पड़ा। साल 2018 में ये ऑफ-एयर हो गया। लेकिन दर्शकों की डिमांड पर इसे 2024 में फिर वापस लाया गया। शिवाजी साटम की कर दी थी छुट्टी! CID 2 में बीते दिनों चर्चा हो रही थी कि इस शो से एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म होने वाला है। अब एक्टर शिवाजी साटम नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह एक्टर पार्थ समथान ने ले ली है। खुद शिवाजी साटम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब वो शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं।
शिवाजी साटम भी आएंगे नजर प्रद्युमन के बाहर होने के बाद पार्थ समथान ने एसीपी आयुष्मान के रूप में शो में एंट्री ली है। लेकिन एक और गुड न्यूज ये है कि दर्शकों की भारी डिमांड के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से विचार-विमर्श किया है और वो एसीपी प्रद्युमन के रूप में शिवाजी साटम को लेकर वापस आएंगे। पार्थ ने एसीपी प्रद्युमन के साथ की शूटिंग पार्थ समथान ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पर्दे के पीछे का वीडियो शेयर किया। इसमें खुलासा किया कि वो किसी और के साथ नहीं, बल्कि शिवाजी साटम के साथ शूटिंग कर रहे हैं। पार्थ ने लिखा, 'एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग करना खुशी से भरपूर था।'

You may also like
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ι
पत्नी के प्रेमी की पिटाई: सऊदी में काम कर रहा पति unaware
हरदोई में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला, आरोपी गिरफ्तार
पोते ने दादा-दादी समेत 3 को फावड़े से काट डाला.. खून से लाल हुई चकरोड-सीन देख कांप उठी पुलिस ι
5 KM का खूनी सफर, पूरे शहर में घूम-घूमकर गर्लफेंड समेत 5 की हथौड़े से हत्या ι