Tv
Next Story
Newszop

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने छुए सलमान खान के पैर? 'बिग बॉस 18' के सेट की फेक फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Send Push
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था। इस दिन सेट पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी मेहमान बनकर आए थे। उन्होंने होस्ट सलमान खान को भगवद गीता भी दी थी। जैसे ही ये खबर भक्तों को पता चली, वो विरोध करने लगे। इसके बाद कथावाचक ने माफी भी मांगी। लेकिन इसी बीच उनकी एक फर्जी तस्वीर भी वायरल हो गई। इस फेक फोटो में अनिरुद्धाचार्य महाराज, Salman Khan के पैर छूते नजर आ रहे हैं। खुद अनिरुद्धाचार्य ने सोशल मीडिया पर इस फर्जी तस्वीर के बारे में खुलासा किया, ये भी बताया कि जिस आरोपी ने ये गलत तस्वीर एडिट करके बनाई है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराज की छवि बिगाड़ने की कोशिश जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ अली है। आरोप है कि इस शख्स ने स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज की छवि बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के लिए तस्वीर से छेड़छाड़ की। आरोपी को सिखा दिया गया सबक आरोपी की फोटो शेयर करते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया, 'पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ की। फिर उसे सोशल मीडिया और जनता में गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित किया।' पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के साथ शेयर की थी फोटो
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'Bigboss 18 के Set पर घर के अंदर जाने वाले सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने के साथ सलमान खान को गीता देकर दिया आशीर्वाद.... कल जरूर देखें कलर्स टीवी चैनल पर रात 9 बजे...।' भक्तों ने किया था विरोध'बिग बॉस 18' में जाने के कारण अनिरुद्धाचार्य महाराज के भक्त नाराज हो गए थे। एक ने पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'गुरु जी को बिग बॉस शो में जाना ही नहीं था।' दूसरे ने लिखा, 'धर्म के मार्ग पर चलने वाले एवं अपने भक्तों को सही दिशा दिखलाने वाले हमारे पूज्य गुरुदेव जी को बिग बॉस के शो पर नही जाना चाहिए था।' एक और लिखते हैं, 'कुछ दिन पहले तो इनका विरोध कर रहे थे और आज उन्हीं के बिग बॉस में आ गए।' अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी इसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्त जनों से माफी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो शो का हिस्सा नहीं थे, बस सेट पर गए थे। और उन्होंने कहा, 'शो में सनातन धर्म का प्रचार किया। सलमान को भगवद गीता दी। लेकिन फिर भी अगर भक्त जनों को आहत पहुंची है तो माफी मांगते हैं।'
Loving Newspoint? Download the app now