स्टैंडअप कमीडियन और सलमान खान के शो 'बिग बॉस-17' के विनर मुनव्वर फारूकी ने मदर्स डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी मां को मिस कर रहे हैं। Munawar Faruqui ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं ठीक और बेहतर हूं मां। मेरे साथ सब है, दुआ है। दुआ है आप अच्छी जगह हों। सभी को हैप्पी मदर्स डे।' मुनव्वर फारूकी का पोस्ट मुनव्वर की मां ने किया था सुसाइड कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में मुनव्वर ने बताया था कि उनका बचपन काफी तंगी में गुजरा। उनके परिवार पर काफी कर्ज था, जिस वजह से उनकी मां ने सुसाइड कर लिया था। करीना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट मुनव्वर के अलावा मदर्स डे पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए। वह ऐसे दर्द से गुजरी है, जो दूसरों को तोड़ सकता है। उसने वो नींद की कमी झेली है, जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है। उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा। न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत।' सोहा अली खान ने कही ये बात सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!" शिल्पा ने सासू मां संग शेयर की फोटो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे।' हेमा मालिनी के लिए ईशा का पोस्ट ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं।'
You may also like
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने लौटाया, 20 दिन से थे बंदी
सूचना देने में लापरवाही बरतने पर अधिकारी पर लगाया जुर्माना
मध्य प्रदेश में आज भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी
Bank Declaration : केनरा बैंक और यूनियन बैंक की विशेष जमा योजनाएं लॉन्च, ग्राहकों को मिलेगा बेहतर मुनाफा
'ना डीजे बजाओ और ना ही चीयरलीडर्स नचाओ' बाकी के IPL मैचों के लिए गावस्कर ने की BCCI से अपील