नई दिल्ली: लाल किला पर कार धमाके को लेकर मंगलवार को जांच एजेंसियों ने कार की रूट मैपिंग की। ब्लास्ट में इस्तेमाल आई-20 कार का पूरा रोड मैप तैयार किया। जिसकी कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। हर जगह डॉ उमर गाड़ी में नजर आया है।
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
- धमाके वाली 120 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी।
- इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
- सुबह 8:23 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोल पंप के पास से गुजरती दिखाई दी।
- इसके बाद ये कार दोपहर 3:14 बजे लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई। ये कार इस पार्किंग में करीब साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही।
- शाम 6:21 बजे कार एक बार फिर से पार्किंग से बाहर निकलती दिखाई दी। लाल किले की तरफ बढ़ी। इस इलाके मे उस वक्त काफी भीड़ भाड़ थी। सिर्फ 30 मिनट बाद यानी शाम 6:52 बजे चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ
You may also like

50% प्रॉफिट गिरने के बावजूद 5% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का यह शेयर, जानिए कहां पहुंच गया रेट

पीएम मोदी की डिग्री के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने DU को दिया ये निर्देश

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाएं युवा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Bye-Bye Like Button! Facebook का बड़ा फैसला, जानें कब से गायब हो जाएगा ये बटन?

प्रोस्टेट कैंसर का खतरा: जानें शुरुआती लक्षण और रोकथाम के तरीके




