अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम लंच ब्रेक तक 90 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। पहले सेशन में खेल में कप्तान शुभमन गिल ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने विकेट लिया।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट से प्लेइंग इलेवन में वापसी की। कुलदीप आखिरी बार भारत के लिए 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। उसके बाद से कुलदीप को इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन 351 दिन बाद कुलदीप का इंतजार खत्म हुआ और वह रेड बॉल क्रिकेट में बॉलिंग करने आए और अपने स्पेल के 8वीं गेंद पर ही विकेट लेकर वापस को यादगार बना दिया। कुलदीप ने वापसी में शाई होप को बोल्ड कर सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बैटिंग लड़खड़ाई
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 11 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा जॉन कैंपबेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि एलिक अथानाजे 12 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा ब्रेंडन किंग ने 13 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया। सिराज ने अपने पहले स्पेल में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। इसके साथ ही सिराज इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआत में एक विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट से प्लेइंग इलेवन में वापसी की। कुलदीप आखिरी बार भारत के लिए 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। उसके बाद से कुलदीप को इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन 351 दिन बाद कुलदीप का इंतजार खत्म हुआ और वह रेड बॉल क्रिकेट में बॉलिंग करने आए और अपने स्पेल के 8वीं गेंद पर ही विकेट लेकर वापस को यादगार बना दिया। कुलदीप ने वापसी में शाई होप को बोल्ड कर सफलता हासिल की।
वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बैटिंग लड़खड़ाई
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 11 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा जॉन कैंपबेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि एलिक अथानाजे 12 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा ब्रेंडन किंग ने 13 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया। सिराज ने अपने पहले स्पेल में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया। इसके साथ ही सिराज इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआत में एक विकेट झटके।
You may also like
ऑटो सेक्टर से लेकर रेलवे तक, SKF India करेगी 1400 करोड़ रुपए इंवेस्ट
ICC Women WC 2025: रुब्या हैदर के अर्धशतक और गेंदबाज़ों की धमाकेदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में आलिया और वरुण की मस्ती
NZ vs AUS 2nd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नोएडा : फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, 128 एटीएम कार्ड और 77 सिम बरामद