Next Story
Newszop

नोएडा में 1100 किलो पनीर को लेकर मचा सियासी घमासान, BJP नेता संजीव संजीव बालियान थाने में धरने पर बैठे

Send Push
नोएडा/जेवर: यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रही पनीर की गाड़ी पकड़े जाने पर घमासान मच गया। फूड इंस्पेक्टर की टीम ने मिलावटी व बदबूदार बता साढ़े 11 क्विंटल पनीर नष्ट किया तो लोग विरोध पर उतर आए और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। आरोप है कि इसी बीच एक बीजेपी नेता के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने हाथापाई कर दी। शनिवार को उस वक्त मामले ने और तूल पकड़ लिया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बीजेपी कार्यकताओं और ग्रामीणों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गए।



उनका कहना था कि पनीर असली था, 6 घंटे तक आंदोलनकारी पनीर के पैसे लौटाने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। काफी हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने 2 दारोगाओं को सस्पेंड किया, एक को लाइन हाजिर और 3 के तबादले किए। यह भी तय हुआ कि जांच में पनीर सही पाया गया तो उसका पैसे डेरी मालिक को दिया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त हुआ



रिपोर्ट आने तक नष्ट नहीं करना चाहिए था- बालियानमुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान बीजेपी कार्यकताओं और ग्रामीणो के साथ कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पनीर असली था और फूड इंस्पेक्टर को जांच रिपोर्ट आने तक पनीर नष्ट नहीं करना चाहिए था। पनीर के पैसे दिलाए जाए, साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। करीब साढ़े 5 बजे 2 दरोगाओं को सस्पेंड किया गया और एक को लाइन हाजिर कर 3 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। उधर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो ने बताया कि पकड़े गए पनीर की सप्लाई दिल्ली में वीकेंड पर किसी बड़े प्रोग्राम के लिए होनी थी।



दिल्ली में वीकेंड पर बड़े प्रोग्राम के लिए होनी थी पनीर की सप्लाईसहायक खाद्य आयुक्त-2 सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पनीर खुले में रखने और बदबू आने के कारण काफी मक्खी व कीड़े बैठे थे। तत्काल एक्शन लेते हुए सैंपल लेकर पनीर को नष्ट कर दिया गया। पनीर बुलंदशहर की डेरी पर बनाकर एनसीआर में छोटे दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है। इस तरह के पनीर की सप्लाई रात में अधिक होती है। यह पनीर भी दिल्ली एनसीआर में सप्लाई के लिए जा रहा था।



3 लोगों पर शांतिभंग की धारा में केस दर्जफूड इंस्पेक्टर रविंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक पिकअप में भरकर नकली पनीर की खेप दिल्ली ले जाई जा रही है। वह पुलिस के साथ यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर इंटरचेंज पर पहुंचे और गाड़ी रोककर पनीर की जांच की। जांच में प्रथमदृष्टया पनीर मिलावटी व बदबूदार पाया गया। इसके बाद सैपल लेकर साढ़े 11 क्विंटल पनीर जेसीबी से गड्डा खोदकर दबा दिया गया।



इसी बीच वहां कुछ लोग पहुंचे और टीम को ऐसा करने से रोकने लगे। आरोप है कि डेरी मालिक की पैरवी करने पहुंचे बीजेपी नेता के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने हाथापाई की। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में केस दर्ज कर लिया। आरोप है कि पनीर छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने रिश्वत भी मांगी थी। रिश्वत न देने पर पनीर को जमीन मे दबा दिया गया।

Loving Newspoint? Download the app now