छिंदवाड़ाः जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दातलावादी से एक दर्दनाक घटना सामने आई। इसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 22 वर्षीय युवती जिसकी सगाई हो चुकी थी। उसने शादी से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती ससुराल वालों के दहेज की डिमांड से तंग आ गई थी। सुसाइड नोट में उसने इस घिनौनी हरकत का जिक्र भी किया है। दहेज की मांग ने छीन ली स्वाती की जिंदगीस्वाती एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी थी। परिवार के अनुसार, स्वाती का मंगेतर शशी शेखर और उसके साथ दो अन्य लोग लगातार परेशान कर रहे थे। आरोपी उससे और उसके परिवार से दहेज में अधिक पैसों की मांग कर रहे थे। कई बार फोन पर भी दहेज की मांग की गई। लगातार बढ़ते दबाव और प्रताड़ना से पीड़ित स्वाती ने अंततः ये आत्मघाती कदम उठा लिया। सुसाइड नोट में किया सच्चाई का खुलासास्वाती ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अपने मंगेतर शशी शेखर और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि दहेज की वजह से वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और अब सहन नहीं कर पा रही है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, 3 आरोपी गिरफ्तारघटना की जानकारी मिलने के बाद जुन्नारदेव पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी मंगेतर शशी शेखर के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक सावनेर जिला नागपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, तीनों पर दहेज विरोधी कानून और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। परिवार में पसरा मातम, गांव में बढ़ा आक्रोशस्वाती के परिवार वाले सदमे में हैं। उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। पिता का कहना है, 'हम बेटी को न्याय दिलाने की हर कोशिश करेंगे।' पूरे गांव में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि दहेज प्रथा को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए ताकि और कोई बेटी इस कष्ट से न गुजरे। प्रशासन और पुलिस की भूमिकापुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्थानीय महिला संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, स्वाती के इस कदम ने एक बार फिर समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुप्रथाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि दहेज के कारण महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कानूनों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है।
You may also like
हिमाचल से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना में 26 श्रद्धालु घायल
हिंदी भाषियों के खिलाफ बढ़ती नफरत: एनसीआईबी ने मांगी मदद
बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के टुकड़े: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
बिहार में खौफनाक हत्या: शव के अंग काटकर ले गए अपराधी
आज का राशिफल 19 मई 2025 : वसुमति योग से वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा लाभ, आज जमकर कमाएंगे मुनाफा