अगली ख़बर
Newszop

Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Send Push
Maha Navami 2025 Quotes: 1 अक्टूबर को महानवमी के साथ ही शारदीय नवरात्रि समापन हो रहा है। बुधवार को मनाई जाने वाली यह नवमी न केवल देवी की आराधना का पर्व है, बल्कि इस दिन विशेष रूप से घरों और मंदिरों में उत्सव और भक्ति की अनुभूति महसूस की जाती है। इस मौके पर परिवार और मित्रों को शुभकामनाएं भेजकर आप उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भर सकते हैं।
दूर अज्ञान का अंधेरा हो... image

मां की ज्योत जली है घर में

दूर अज्ञान का अंधेरा हो


आज आए मां आपके घर में

नवमी की शुभकामनाएं!


आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल image

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस माता को

बने उस माता के चरणों की धूल

आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल

महानवमी की शुभकामनाएं!




नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण, image

नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,

नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,

नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण !

महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!




तेरी कृपा से मैया... image



तेरी कृपा से मैया

हर काम पूरा हो गया

काम तूने किया मैया

मेरा नाम हो गया !

हैप्पी दुर्गा नवमी


मां की ज्योति से प्रेम मिलता है image

मां की ज्योति से प्रेम मिलता है

सबके दिलो को आनंद मिलता है

जो भी जाता है माता के द्वार

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !

महानवमी की शुभकामनाएं!




मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं image

मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाएं,

हर दुख-दर्द अपना भूल जाएं।

अष्टमी की शुभ बेला में खुशियां पाएं,

मां का आशीर्वाद सदा जीवन में लाएं।

Happy Maha Navami


भक्ति का भंडार हो तुम image

भक्ति का भंडार हो तुम

शक्ति का संसार हो तुम

नमन है मां तेरे चरणों में

मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।

Happy Maha Navami


महा अष्टमी का पावन पर्व है आया... image

मां दुर्गा का नित ध्यान करें,

जीवन में सदा अच्छा काम करें।

महा अष्टमी का पावन पर्व है आया,

सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाया।

Happy Maha Navami




मां में ही खोए रहे हम और आप image

माता दुर्गा के गाएं गुणगान

सभी जपें सिर्फ मां का ही नाम।

मां में ही खोए रहे हम और आप

आप सभी को शुभ महानवमी आज

Happy Durga Navami


मैया तुम्हारे चरणों में image

मिलता है सच्चा सुख केवल

मैया तुम्हारे चरणों में

यह विनती है हर पल मां

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में!

Happy Maha Navami

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें