अगली ख़बर
Newszop

Nitish Kumar Video: ई गजब आदमी है भाई.. नीतीश ने पहनाई महिला कैंडिडेट को माला, सांसद के रोकने पर भड़के

Send Push
मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रचार नीतीश ने मुजफ्फरपुर से शुरू की। बीजेपी कैंडिडेट रमा निषाद के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के आखिरी में रमा निषाद को अपने पास बुलाया। रमा निषाद जैसी ही उनके पास पहुंचीं, नीतीश कुमार ने एक माला ली और कैंडिडेट रमा निषाद को पहनाने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया। रमा निषाद के पीछे खड़े सांसद संजय झा ने रमा निषाद के गले में माला डालने से पहले माला को पकड़ लिया। फिर नीतीश कुमार ने हाथ पीछे कर लिया। रमा निषाद के हाथों में उन्होंने माला पकड़ा दिया, फिर नीतीश कुमार रमा निषाद के हाथों से माला लेकर उनके गले में डाल दिया। इस दौरान संजय झा के रोके जाने से सीएम नीतीश नाराज दिखे, उन्होंने माइक पर आकर कहा कि ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।


तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर साधा निशानातेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'ई गजब आदमी है भाई! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं?' वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश ने जैसे ही माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया संजय झा ने माला को पकड़ लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ पीछे कर लिया। झुंझलाए नीतीश फिर महिला कैंडिडेट के हाथों में माला सौंप दी। आखिर में उन्होंने माला को रमा निषाद के गले में माला पहना दी। माला पहनाने के बाद CM नीतीश ने संजय झा से कहा, 'ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।'



सीएम नीतीश ने शुरू की चुनाव प्रचारदरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से की। मीनापुर हाई स्कूल में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और बीजेपी की रमा निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और 2005 से पहले के हालात के बारे में लोगों को बताया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें