कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में काली पूजा पंडाल में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक 30 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल की बीमारी से पीड़ित थे बुजुर्ग
यह पूरी घटना तब हुई जब एक बुजुर्ग पड़ोसी ने काली पूजा पंडाल में तेज आवाज में बज रहे गाने को बंद करने का अनुरोध किया। बुजुर्ग पड़ोसी दिल की बीमारी से पीड़ित थे। उनके कहने पर एक संतन नस्कर नाम के युवक ने साउंड सिस्टम बंद कर दिया। जब संतन अपने घर लौटे तो एक पड़ोसी और उनकी पत्नी उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उन्होंने संतन से पूछा कि उन्होंने पंडाल में गाना क्यों बंद किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई और उन्होंने संतन और उनकी मां पर हमला बोल दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
शिकायत के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतन और उनकी मां को आरोपी पति और पत्नी ने पीटा। जब संतन अपनी मां को बचाने लगे तो कथित तौर पर पड़ोसी पति और पत्नी ने उनपर कई बार चाकू से वार किया। घटना के बाद आरोपी पति और पत्नी मौके से फरार हो गए। इस पूरे हमले में संतन बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक

मदरसे की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में एडमिशन इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्बाइड गन प्रभावितों से अस्पताल में मिले, हालचाल जाना

दमोहः दो विकासखंड प्रबंधको की सेवा समाप्त, 15 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

मप्रः इंदौर-खंडवा रोड पर 10 किमी लंबे जाम में फंसे हजारों वाहन, 4 थानों की पुलिस के छूटे पसीने




