Next Story
Newszop

हल्दी भूनकर बनाओ पीला लेप, बॉडी से खींच निकालेगा सालों पुराना मैल, 7 दिन में सिर से पैर तक चमकोगे!

Send Push
कई लोगों के शरीर पर अलग से ही मैल की काली परत जमी हुई नजर आती है। ऐसे में लोग शरीर को चमकाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे व्यक्ति का पूरा लुक बर्बाद सा हो जाता है। वहीं, आते-जाते लोग ये तक कह देते हैं कि सही तरह से नहाया करो। अब कोई किसी को कैसे समझाएं, नहाते हम सही से ही हैं। मगर अब सालों से जमा मैल इतनी आसानी से हटने का नाम नहीं लेता है।
अगर आपके शरीर पर जमी मैल की परत भी नहीं हट रही है, तो आप महंगे प्रोडक्ट्स में पैसे बर्बाद न करें। इससे आपकी त्वचा को एलर्जी और लालामी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फ्री में बहुत ही आसानी से पूरी बॉडी को चमका सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि ये कौन सा नुस्खा है और इसका सही तरह से इस्तेमाल कैसे करना है?
नुस्खा बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री image
  • 6-7 चम्मच बेसन
  • 6-7 चम्मच कॉफी
  • 3 चम्मच भुनी हुई हल्दी
  • नारियल का तेल
  • 2 नींबू का रस
  • भीगी हुई फिटकरी का पानी


3 image
बेसन और कॉफी के फायदे image

बेसन स्किन को गहराई से साफ करता है। इससे टैनिंग हटाने और रंगत निखारने में मदद मिलती है। वहीं, कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को हटाने का काम करती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ती है। ऐसे में चेहरे और पूरी बॉडी पर नेचुरल निखार आता है।


5 image
ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स​


6 image
Loving Newspoint? Download the app now