पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार के भीतर की खींचतान फिर सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक्स (Twitter) पर अनफॉलो कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी अभी भी तेज प्रताप को फॉलो कर रहे हैं, लेकिन बड़े भाई के इस कदम ने सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी है।
तेज प्रताप इन पांच को कर रहे फॉलो
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप ने परिवार से दूरी का इशारा किया हो। इससे पहले उन्होंने अपनी दोनों बहनों मीसा भारती और हेमा यादव को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। अब वह केवल पांच अकाउंट्स को फॉलो करते हैं- जिनमें उनके पितालालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, और बहन राज लक्ष्मी यादव शामिल हैं।
नई पार्टी से नई राह पर तेज प्रताप यादव
परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने ‘जनशक्ति जनता दल (JJD)’ के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। बीते दिन तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी करेगी। तेज प्रताप ने कहा, 'मैं 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। महुआ से खुद चुनाव लड़ूंगा। बड़े ऐलान होंगे।'
बता दें, महुआ सीट वही है, जिससे उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी। फिलहाल वर्तमान में इस सीट पर राजद नेता मुकेश कुमार रौशन का कब्जा है।
'हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है'
जब तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य दल के साथ गठबंधन की बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि 'हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है। बता दें, अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ तेज प्रताप के फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया।
तेज प्रताप इन पांच को कर रहे फॉलो
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप ने परिवार से दूरी का इशारा किया हो। इससे पहले उन्होंने अपनी दोनों बहनों मीसा भारती और हेमा यादव को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। अब वह केवल पांच अकाउंट्स को फॉलो करते हैं- जिनमें उनके पितालालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, और बहन राज लक्ष्मी यादव शामिल हैं।
नई पार्टी से नई राह पर तेज प्रताप यादव
परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने ‘जनशक्ति जनता दल (JJD)’ के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। बीते दिन तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी करेगी। तेज प्रताप ने कहा, 'मैं 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। महुआ से खुद चुनाव लड़ूंगा। बड़े ऐलान होंगे।'
बता दें, महुआ सीट वही है, जिससे उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी। फिलहाल वर्तमान में इस सीट पर राजद नेता मुकेश कुमार रौशन का कब्जा है।
'हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है'
जब तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य दल के साथ गठबंधन की बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि 'हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है। बता दें, अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ तेज प्रताप के फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया।
You may also like
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की