समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर तीखी टक्कर की उम्मीद है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह सीट 1967 से विधानसभा का हिस्सा है, जहां 2020 में आरजेडी के तेज प्रताप यादव ने जेडीयू के राज कुमार राय को 21,139 वोटों के अंतर से हराया था। लेकिन इस बार तेज प्रताप मैदान से बाहर हैं। 2015 में महुआ से जीतने वाले तेज प्रताप को 2020 में पार्टी दबाव में हसनपुर भेजा गया था, लेकिन अब वे महुआ से ही जेजेडी के टिकट पर लड़ रहे हैं। हसनपुर में NDA की ओर से JDU के राज कुमार राय उम्मीदवार हैं, जो 2015 में यहां जीत चुके हैं। उनका मुकाबला महागठबंधन की RJD उम्मीदवार माला पुष्पम और जन सुराज पार्टी (JSP) की इंदु देवी (गुप्ता) से है।
हसनपुर सीट पर वोटिंग जारीआज सुबह 7 से वोटिंग जारी है और शाम 5 बजे तक खत्म होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। हसनपुर का परिणाम गठबंधनों की रणनीति का आईना बनेगा, जहां मतदाता विकास की आकांक्षाओं पर फैसला लेंगे। JDU राजकुमार राय की जीत पर भरोसा जता रही है, नीतीश कुमार के विकास कार्यों और EBC-दलित वोट बैंक पर दांव लगाते हुए। वहीं, RJD माला पुष्पम के जरिए M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। तेज प्रताप की लोकप्रियता का फायदा उठाने भी उठाया जा रहा है। JSP की इंदु देवी प्रशांत किशोर की नई राजनीति से तीसरा विकल्प पेश कर रही हैं। यह सीट विकास, बेरोजगारी और प्रवासन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
हसनपुर सीट पर वोटिंग जारीआज सुबह 7 से वोटिंग जारी है और शाम 5 बजे तक खत्म होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। हसनपुर का परिणाम गठबंधनों की रणनीति का आईना बनेगा, जहां मतदाता विकास की आकांक्षाओं पर फैसला लेंगे। JDU राजकुमार राय की जीत पर भरोसा जता रही है, नीतीश कुमार के विकास कार्यों और EBC-दलित वोट बैंक पर दांव लगाते हुए। वहीं, RJD माला पुष्पम के जरिए M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। तेज प्रताप की लोकप्रियता का फायदा उठाने भी उठाया जा रहा है। JSP की इंदु देवी प्रशांत किशोर की नई राजनीति से तीसरा विकल्प पेश कर रही हैं। यह सीट विकास, बेरोजगारी और प्रवासन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




