नई दिल्ली: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या का एलेक्स मटाटा विजेता रहे। वह यहां पिछले साल दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 59.50 सेकंड में रेस पूरी की। मटाटा के बाद इथियोपिया के बोयेलिग्ने तेशेगर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे और 22 सेकंड में रेस पूरी की। एक घंटे और 25 सेकंड का समय लेकर जेम्स किपकोगेई ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
You may also like
पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद? रमीर राजा भूल गए माइक ऑन है, लाइव TV पर बाबर आजम को कहा- यह ड्रामा करेगा
विंटर सीजन में कार मेंटेनेंस के 7 जरूरी नियम, हर ड्राइवर को जानने चाहिए ये
बारां: माँ-बेटे की कार से कुचलकर हत्या — चार मुख्य अभियुक्त रामगढ़ के जंगलों से गिरफ्तार
चुनावी चाल या नए विस्फोट को पलीता: हिमंत बिस्वा सरमा के सामने एक और मुद्दा तेजी से पकड़ रहा जोर, कहीं...
सपा सांसद का योगी सरकार पर सनसनीखेज हमला, आजम खां को लेकर खोला बड़ा राज!