एडम गिलक्रिस्ट- 16 शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 16 शतक लगाए थे। इन सभी मैचों में उनकी टीम को जीत मिली। उनके आखिरी शतक को छोड़ दें तो हर बार स्ट्राइक रेट 95 से ऊपर का ही रहा।
विव रिचर्ड्स- 11 शतक
वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स का बल्ला जीत की गारंटी हुआ करता था। विव ने अपने वनडे करियर में 11 शतक लगाए। वेस्टइंडीज ने सभी मैचों में जीत हासिल की। 1984 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए थे। यह तब वनडे की सबसे बड़ी पारी थी।
टॉम लाथम- 8 शतक

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने वनडे में ओपनिंग से लेकर 9वें नंबर तक बैटिंग की है। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। लाथन ने अभी तक वनडे में 8 शतक लगाए हैं। इसमें एक बार भी उनकी टीम को हार नहीं मिली। शतक लगाने के बाद वह सिर्फ दो बार ही आउट हुए हैं।
ट्रेविस हेड- 7 शतक
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे में 7 शतक लगा चुके हैं। उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ओपनर के रूप में सभी 7 शतक लगाए हैं। इन सभी में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।
पाथुम निसांका- 6 शतक
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पाथुम निसांका ने अभी तक 69 वनडे खेले हैं। उन्होंने इस दौरान करीब 40 की औसत से रन बनाए हैं। निसांका के बल्ले से वनडे में 6 शतक निकले हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी है। उनके सभी 6 शतक ने टीम को जीत दिलाई।
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'