Next Story
Newszop

5 बल्लेबाज जिनका शतक लगाना वनडे में जीत की गारंटी, एक बार भी नहीं हारी टीम

Send Push
क्रिकेट एक टीम गेम है। यही वजह है कि एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि कुछ अपवाद भी है। कई बार एक खिलाड़ी ही पूरे मैच का नतीजा बदल देता है। वनडे इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका शतक जीत की गारंटी होता है। यानी वह शतक लगाते हैं तो टीम की जीत पक्की होती है। हम आपको आज 5 ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने जब शतक लगाया तो टीम हारी ही नहीं।
एडम गिलक्रिस्ट- 16 शतक image

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 16 शतक लगाए थे। इन सभी मैचों में उनकी टीम को जीत मिली। उनके आखिरी शतक को छोड़ दें तो हर बार स्ट्राइक रेट 95 से ऊपर का ही रहा।


विव रिचर्ड्स- 11 शतक image

वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स का बल्ला जीत की गारंटी हुआ करता था। विव ने अपने वनडे करियर में 11 शतक लगाए। वेस्टइंडीज ने सभी मैचों में जीत हासिल की। 1984 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए थे। यह तब वनडे की सबसे बड़ी पारी थी।


टॉम लाथम- 8 शतक image

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने वनडे में ओपनिंग से लेकर 9वें नंबर तक बैटिंग की है। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। लाथन ने अभी तक वनडे में 8 शतक लगाए हैं। इसमें एक बार भी उनकी टीम को हार नहीं मिली। शतक लगाने के बाद वह सिर्फ दो बार ही आउट हुए हैं।


ट्रेविस हेड- 7 शतक image

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे में 7 शतक लगा चुके हैं। उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ओपनर के रूप में सभी 7 शतक लगाए हैं। इन सभी में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली।


पाथुम निसांका- 6 शतक image

श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पाथुम निसांका ने अभी तक 69 वनडे खेले हैं। उन्होंने इस दौरान करीब 40 की औसत से रन बनाए हैं। निसांका के बल्ले से वनडे में 6 शतक निकले हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी है। उनके सभी 6 शतक ने टीम को जीत दिलाई।

Loving Newspoint? Download the app now