अखिल सक्सेना, गुड़गांव: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांवशहर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। दो अलग-अलग मामलों में एसयूवी सवारों ने जमकर आतंक मचाया। एंबियंस मॉल से पचगांव जा रहे बाइक राइडर्स ग्रुप पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे के बैट से सॉफ्टवेयर डिवेलपर की करीब 11 लाख रुपये की बाइक तोड़ डाली। वारदात में सॉफ्टवेयर डिवेलपर को चोटें लगी हैं। आरोप है कि हमलावर नशे में थे। उन्होंने पीड़ित के एक साथी के साथ भी मारपीट की। वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। सेक्टर-37 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या है मामला?शहर के सेक्टर-46 के रहने वाले हार्दिक शर्मा एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डिवेलेपर हैं। शर्मा एक बाइक राइडर ग्रुप से भी जुड़े हैं। ग्रुप के लोग शनिवार और रविवार को बाइक राइड करने के लिए निकलते हैं। रविवार सुबह वह एंबियंस मॉल के पास अपने 11-12 दोस्तों से मिले। वह और उनके दोस्त अपनी-अपनी बाइक से पचगांव की ओर जा रहे थे। मानेसर टोल की ओर धीरे-धीरे जाने के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे व्यक्ति ने लापरवाही से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया। गाड़ी से उतरते ही हमला स्कॉर्पियो को रास्ता देने के लिए वह द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे एक तरफ रुके तो गाड़ी से उतरते ही हमला कर दिया गया। आरोपियों ने स्कॉर्पियो को उनके सामने रोक दिया। गाड़ी में चार लोग थे, जो नशे में थे। गाड़ी से उतरते ही आरोपी गालियां देने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार का हेलमेट खींचकर उसे गिराने की कोशिश की गई। बचाव के लिए युवकों को बार-बार सॉरी बोला, लेकिन आरोपियों ने बाइक की चाबी निकालकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। वारदात विडियो और फोटो में कैद हो गई।
हेलमेट की वजह से हुआ बचावहार्दिक शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उनके एक दोस्त को पकड़ लिया और मारने की कोशिश करने लगे। रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हार्दिक के सिर पर स्टील के बेसबॉल बैट से वार किया। हेलमेट पहना होने की वजह से वह बच गए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी बाइक सड़क पर गिराकर तोड़ दी। लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद हार्दिक शर्मा को उनके दोस्त हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। दिल्ली में जिम चलाते हैं आरोपीबताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिल्ली में जिम चलाते हैं और अक्सर नशा करने गुड़गांव आते हैं। नशा करके खतरनाक ड्राइविंग करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर इस तरह के काफी विडियो अपलोड हैं। घायल और उनके दोस्तों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने घटना का विडियो और फोटो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दर्ज किया केसपुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सड़क पर लोगों के साथ मारपीट करना व वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला काफी गंभीर है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीमें स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
You may also like
कानपुर में चाचा-भतीजी के शव मिलने से मचा हड़कंप
पिता ने बेटे की मंगेतर से की शादी, बेटे ने लिया संन्यास
मुस्लिम दरिंदे ने की युवती की जिंदगी तबाह, शादी का झांसा देकर सालों से कर रहा बलात्कार.. 10 साल की बेटी पर भी डाली गंदी नजरें ι
Kanye West ने अपने कजिन के साथ यौन संबंधों का किया खुलासा
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं ι