सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में हुई मां और चार बच्चों की सामूहिक आत्महत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी में महिला किरण उर्फ पिंकी चौधरी (40) और उसके चार बच्चों के शव मिलने के बाद से इलाके में गम और सन्नाटा है। पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और आर्थिक तनाव को इस दर्दनाक घटना की प्रमुख वजह बताया जा रहा है। अभी तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है, क्योंकि शव लेने के लिए कोई आया ही नहीं है।
शव लेने से मायके वालों ने किया इनकार, अब दूसरे पति का इंतजार
महिला पिंकी चौधरी की मौत के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद सीकर पुलिस ने पिंकी के पहले पति नेमीचंद बाजिया से संपर्क किया, लेकिन उसने भी पिंकी और बच्चों का शव लेने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पिंकी के दूसरे पति शैलेश झाझड़िया को सूचना दी, जिसने आज 12 अक्टूबर को सीकर पहुंचने की बात कही है। सीकर पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला के घरवालों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
पिंकी ने की दो शादियां, दोनों में आई दरार
पुलिस के मुताबिक, मृतका किरण ने पहले पति नेमीचंद बाजिया से लव मैरिज की थी। लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया। भरण-पोषण का मामला अभी भी कोर्ट में लंबित था। इसके बाद उसने झुंझुनूं निवासी शैलेश झाझड़िया से दूसरी शादी की, जो कुछ समय बाद टूट गई और वह पिछले डेढ़ साल से चारों बच्चों के साथ अकेली रह रही थी।
शव लेने से मायके वालों ने किया इनकार, अब दूसरे पति का इंतजार
महिला पिंकी चौधरी की मौत के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद सीकर पुलिस ने पिंकी के पहले पति नेमीचंद बाजिया से संपर्क किया, लेकिन उसने भी पिंकी और बच्चों का शव लेने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पिंकी के दूसरे पति शैलेश झाझड़िया को सूचना दी, जिसने आज 12 अक्टूबर को सीकर पहुंचने की बात कही है। सीकर पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला के घरवालों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
पिंकी ने की दो शादियां, दोनों में आई दरार
पुलिस के मुताबिक, मृतका किरण ने पहले पति नेमीचंद बाजिया से लव मैरिज की थी। लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया। भरण-पोषण का मामला अभी भी कोर्ट में लंबित था। इसके बाद उसने झुंझुनूं निवासी शैलेश झाझड़िया से दूसरी शादी की, जो कुछ समय बाद टूट गई और वह पिछले डेढ़ साल से चारों बच्चों के साथ अकेली रह रही थी।
You may also like
राजस्थान में फिर सामने खुलकर आई कांग्रेस की अर्तकलह, यहां 'मेवाराम' और 'चौधरी' गुट का दिखा शक्ति प्रदर्शन
छुट्टी के दिन 9 घंटे की मैराथन बैठकें, कई बार गुस्सा हुए सीएम, कलेक्टरों से कहा- सुबह 7 बजे से पहले फील्ड में जाकर देखें हकीकत
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू होता` है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स बनीं 'सुपर वुमन', हवा में उड़कर पकड़ा बेथ मूनी का बवाल कैच
ढाई तोला सोना की साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खूब सराहा, बुनकरों ने पत्नी के लिए दिया तोहफा तो क्या कहा?