इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तानी साइबर हमलावरों ने भारत में रक्षा और सशस्त्र बलों से जुड़ी वेबसाइटों पर साइबर अटैक के जरिए संवेदनशील डेटा चुराने की कोशिश की है। सोशल मीडिया एक्स अकाउंट Pakistan Cyber Force ने दावा किया है कि इस ग्रुप ने इंडियन मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (MP-IDSA) के संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना ली है। साइबर अटैकर्स ने रक्षा कर्मियों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, लॉगिन क्रेडेंशियल्स को भी प्रभावित किया है। वेबसाइट को किया गया ऑफसाथ ही पाकिस्तान साइबर फोर्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को डिफेस किया। वेबसाइट को पाकिस्तानी झंडे और पाकिस्तान के अल खालिद टैंक की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए डिफेस किया गया। आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है, ताकि डिटेल ऑडिट किया जा सके। साथ ही डिफेसमेंट से हुए नुकसान का भी पता किया जा सके। साथ ही वेबसाइट को सुरक्षित किया जा सके। साइबर एजेंसियों की नजरसाइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और एजेंसियां लगातार साइबरस्पेस पर नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित साइबर अटैक का पता लगाया जा सके। खासकर पाकिस्तान से जुड़े खतरों और प्रायोजित हमलों के वक्त रहते पता लगाने की कोशिश हो रही है। रक्षा मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जा सके, डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके और भविष्य में होने वाले किसी भी साइबर घुसपैठ से बचा जा सके। इन पाकिस्तानी हैकर्स की पहचानअब तक 'साइबर ग्रुप हॉक्स1337' और 'नेशनल साइबर क्रू' जैसे कई पाकिस्तानी हैकर समूहों की पहचान की जा चुकी है। इन समूहों ने भारत की कई अहम वेबसाइटों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की। रक्षा सूत्रों बताया कि भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इन प्रयासों को समय रहते पहचानकर निष्क्रिय कर दिया।इससे पहले, पिछले गुरुवार को भी इसी तरह के हमले किए गए थे। बीते सप्ताह हैकरों ने आर्मी पब्लिक स्कूल नागरोटा और अन्य वेबसाइटों को निशाना बनाकर डिफेस करने की कोशिश की थी। एक अन्य मामले में पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी वेबसाइट को भी डिफेस किया गया, जो पाकिस्तान की बढ़ती हताशा को दर्शाता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
You may also like
वो दासी जिसकी ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान से हुई शादी, आज भी पहचान को लेकर रहस्य बरक़रार
Jio ने अपने यूजर्स को किया खुश, अपने इस खास ऑफर की बढ़ा दी वैलिडिटी, अब 25 मई तक मिलेगा लाभ
कॉलेज की लड़कियों का प्राइवेट वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजकर खुश रखती थी गर्लफ्रेंड, नहाते हुए देखकर प्रेमी होता था गदगद!..
मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू, कई अधिकारी भी मौजूद
बीपीएससी टीआरई-3 अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग तेज