Next Story
Newszop

Asia Cup IND vs PAK: आकाश चोपड़ा का ये वीडियो देख लेगी पाकिस्तानी टीम तो शर्म से डूब मरेगी! मैच से पहले यूं भिगो-भिगोकर मारा

Send Push
दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का अहम मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। इस मैच को लेकर काफी विरोध हो रहा है और हर भारतीय चाहता है कि यह मुकाबला नहीं हो, लेकिन इसके बावजूद जब पाकिस्तान को हराने का मौका हो तो न चाहते हुए भी लोग बात कर ही लेते हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कंबाइंड प्लेइंग-11 में बताने के नाम पर जो पाकिस्तान को धोया है कि पूछिए मत।



उन्होंने एशिया कप की कंबाइंड प्लेइंग-11 बताते हुए कहा कि ओपन के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा होंगे, क्योंकि पाकिस्तान के पास ओपनर के कद के बराबर कोई खिलाड़ी ही नहीं है। इसके बाद संजू सैमसन को रखा। उन्होंने कहा कि अगर पावर प्ले में विकेट गिरेगा तो संजू को देखा जा सकता है। वही विकेटकीपर भी होंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा, जो कप्तान भी हैं। तिलक वर्मा को 5वें नंबर पर रखते हुए आकाश ने कहा कि इसका कुछ कर नहीं सकते, क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में भारतीय होनहार बल्लेबाज छाया हुआ है।







उन्होंने छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को रखा तो सिक्स हीटिंग मशीन बताते हुए शिवम दुबे को 7वें नंबर पर उतार दिया। इसके बाद अक्षर पटेल को मैच विनर बताते हुए 8वें, स्पिन स्पेशलिस्ट के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को रखा तो 11वें नंबर पर बूम-बूम बुमराह को जगह दी।



एक लाइन में कहा जाए तो आकाश चोपड़ा की कंबाइंड प्लेइंग-11 में पाकिस्तान टीम का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि पाकिस्तान की टीम न केवल मैदान, बल्कि ऑन पेपर भी बेहद कमजोर है। इसमें कोई शक नहीं कि उनका यह वीडियो पाकिस्तानी भी देखे होंगे।
Loving Newspoint? Download the app now