जयपुर: राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेल रही थी। RR को जीतने के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला था। संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी वैभव सूर्यवंशीको यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला। वह IPL इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वह ऐसा करने वाले 10वें प्लेयर हैं। वैभव ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। RR ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। आउट होने के बाद रोने लगेवैभव सूर्यवंशी को एडन मार्कराम की गेंद पर आउट हुए। मार्कराम की गेंद को खेलने की कोशिश में वह चकमा खा गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। यह देखकर कई लोग हैरान थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ीवैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। सिर्फ 14 साल 23 दिन की उम्र में उनका डेब्यू हुआ। वह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। अभी सूर्यवंशी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी हैं। इस मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 180 रन बनाए थे। विस्फोटक शुरुआत के बाद भी राजस्थान की टीम 178 रन ही बना सकी। 8 मैचों में टीम की यह छठी हार है।
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ∘∘
सिंधु नदी नहर परियोजना : प्रदर्शनकारी वकीलों की चेतावनी, प्रोजेक्ट पर नहीं लगी रोक तो कर देंगे रेलवे ट्रैक जाम
पलानी में बीजेपी नेता एच राजा का स्टालिन पर हमला, बोले 'तमिलनाडु के केजरीवाल जाएंगे जेल '
बीच नेट सेशन में हो गया पंगा, अपने पुराने गेंदबाज को मारने के लिए दौड़ पड़े धोनी
अगर आप भी ज्यादा सोचते हैं ज्यादा अपने दिमाग पर जोर डालते हैं तो जाने यह बातें नहीं तो पछताओगे…