दरअसल, अभिषेक का नाम लैला फैजल के साछ जुड़ रहा है। जिन्होंने जब से अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हर कोई उनके सुंदर लुक की जमकर तारीफ कर रहा है। यही नहीं उनका अंदाज तो दुल्हन कोमल को भी टक्कर देता दिखा। यकीन मानिए हसीना की देसी अदाएं तो आपको भी अपना फैन बना लेंगी । (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @laila.faisall/abhisheksharma_4)
कलीदार लहंगे में जीता दिल

कोमल की शादी के लिए लैला डिजाइनर अदिति गुप्ता के लेबल का स्टनिंग कलीदार लहंगा सेट पहनकर तैयार हुईं। जैक्वार्ड सिल्क से इस लहंगे को ड्यूल शेड में बनाया और खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया। जहां लहंगे और चोली पर हुआ काम इसे हैवी लुक दे रहा है। जिसे बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया हसीना की ब्यूटी दिल जीत गई।
ऐसा है लहंगा

पिंक लहंगे को झरोखा इंस्पायर्ड पैनल के साथ बनाया गया, तो पैस्ले एम्ब्रॉयडरी और इंटिक्रेट एम्बेलिश्मेंट इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। जहां हर कली पर बीच- बीच में एक पैच वर्क बनाया, तो नीचे बॉर्डर ग्रीन- गोल्डन शेड से हाइलाइट किया। वहीं, लहंगे पर बने जिगजैग गोल्डन लाइनिंग पैटर्न और वेस्ट पर बना डिजाइन इसे क्लासी फील दे रहा है।
चोली पर हुआ हैवी काम

लहंगे पर जहां पैच वर्क दिया है, तो चोली को पूरा एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया। जिसे डीप नेक के साथ स्लीवलेस रखा। वहीं, स्लीव्स की पट्टी और पूरे ब्लाइज को सितारों से सजाकर हाइलाइट किया। जिसमें नीचे की ओर दिया कर्व कट ब्लाउज को मॉर्डन टच देते हुए ग्लैमर का तड़का लगा रहा है। जहां गोटा पट्टी से हुए काम बेहद शानदार लगा।
दुपट्टा लगा दिखाई हीरोइन सी अदा

अब लहंगे और ब्लाउज पर हुआ काम लैला के लुक को एकदम शाही वाइब्स दे रहा है, तो साथ में उन्होंने लाइट वेट दुपट्टा कैरी किया। जिसे मोतियों वाली लटकन से सजाया और बाकी दुपट्टे को प्लेन ही रखा। जिसे एक कंधे पर ओपन करके सादे तरीके से उन्होंने कैरी किया और बैक साइ़ड में अपनी वेस्ट पर टकइन कर लिया। ऐसे में उनका लहंगे में देसी लुक कमाल का लगा।
जूलरी लगी क्लासी

अपने लहंगा लुक को स्टाइल करने के लिए लैला ने जूलरी को भी क्लासी टच दिया। उन्होंने रंग- बिरंगे स्टोन वाले इयररिंग्स, मैचिंग हार और मांग टीका लगाया, तो दोनों हाथों में एक-एक कंगन के साथ ही रिंग भी वियर की। जिसने उनके लुक को बेहद सुंदर और स्टनिंग बना दिया। जिसमें न कुछ ओवर लगा और न ही एक्स्ट्रा।
इस तरह पूरा किया लुक

आखिर में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लैला ने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खूबसूरत ब्रेड में बांधा, तो पिंकिश टोन मेकअप उनके फीचर्स को एन्हांस कर गया। जहां लैला का लहंगे में लुक सिर से पैर तर एकदम परफेक्ट लगा। तभी तो कोमल के ब्राइडल लुक के बाद अब उन्हें भी खूब प्यार मिल रहा है।
You may also like
आजम खान की नाराजगी ने बढ़ाया अखिलेश का टेंशन, मुलाकात से पहले दिया ये बड़ा बयान
जिले की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं का अध्ययन कर बनाएं कार्ययोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में 650 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया
भाजपा नेत्री की 11 साल की बेटी से पड़ोसी ने किया रेप, हालत गंभीर
क्या है आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'थामा' का राज? जानें इस हॉरर कॉमेडी के बारे में!