नई दिल्लीः लाहौरी गेट पुरानी दिल्ली के एक कारोबारी के कर्मचारी की 23.37 लाख पर नीयत फिसल गई। उसने बीच रास्ते से कैश गायब कर दिया। फिर पुलिस को जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। 500 सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसके सच का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से गबन किया हुआ कैश बरामद कर लिया है।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
चोरी किए गए कैश बरामदआरोपी का नाम आकाश है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के कैश में से 23,34,000 रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक 18 सितंबर को थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उनकी लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपने कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर एक जानकार को देने के लिए भेजा था, लेकिन वह पहुंचा नहीं।
जहरखुरानी की सुनाई झूठी कहानीबता दें कि बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद उसका राज खुल गया।
You may also like
भोपालः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया बाल निकेतन का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे, जाने फिर क्या हुआ
समुद्र के किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना
पड़ोसी की अजीब आवाजों से परेशान परिवार की अनोखी शिकायत
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में आज शाम करेंगे वर्ल्ड फूड इंडिया-2025 का आगाज