Next Story
Newszop

मदर्स डे को स्पेशल बनाना है तो मम्मी के साथ पहन लें मैचिंग कपड़े, इन टिप्स को फॉलो किया तो जमकर होगी तारीफ

Send Push
मदर्स डे के दिन हर कोई सोचता है कि प्यारी मम्मी को आखिर कैसे स्पेशल महसूस करवाया जाए। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लाए हैं शानदार आइडिया और कुछ आसान से टिप्स। दरअसल, मम्मी को गिफ्ट तो हर कोई देता है। लेकिन, अगर आप अपनी मां का दिल सच में जीतना चाहते हैं तो मैचिंग अटायर पहनकर यूनिक अंदाज में मदर्स डे को सेलिब्रेट करें।

इससे आपके प्यार का इजहार भी हो जाएगा और देखने वाले आपके आइडिया की तारीफ करते नहीं थकेंगे। एक और खास बात यह है कि मैचिंग ड्रेस पहनने के लिए आपको ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं पडे़गी। न ही ज्यादा टाइम लगेगा। बस कुछ आसान टिप्स को दिमाग में रखना है और फिर आप मम्मी के साथ झट से तैयार हो जाएंगी।
मैचिंग सूट लगेगा खूबसूरत image

मदर्स डे पर कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए सूट से अच्छा क्या हो सकता है। सोहा अली खान और उनकी बेटी ने भी मैचिंग सूट ही पहना हुआ है। सूट का कलर और डिजाइन ऐसा सिलेक्ट करें जो आपके साथ मम्मी पर भी अच्छा लगा। वहीं, अगर आप बिल्कुल सेम सूट नहीं पहनना चाहते तो डिजाइन अलग-अलग भी रख सकते हैं। देसी लुक को आप मैचिंग जूलरी और मिनिमल मेकअप करके और परफेक्ट बना सकते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sakpataudi)


कुछ स्टाइलिश करें ट्राई image

अगर आप ग्लैमरस लुक लेना चाहती हैं तो सारा और अमृता सिंह के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा गोल्ड ब्लाउज पहनी दिख रही हैं, जिसकी नेकलाइन वी है। साथ में उन्होंने लॉन्ग जैकेट पहनी है, जिसपर गोल्ड लेस ऐड की गई है। हसीना का शरारा भी गोल्ड लेस की मदद से बहुत स्टाइलिश दिख रहा है। वहीं, अमृता सारा के साथ मैच करने के लिए सेम वाइट और गोल्ड सूट में किसी से अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@saraalikhan)


साड़ी पहन दिखें ग्रेसफुल image

हटकर दिखने के लिए साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। अनन्या पांडे की तरह आप भी लाइट वेट साड़ी पहनकर अपने लुक में चॉर्म जोड़ सकते हैं। हसीना ने प्रिंटेड साड़ी सिलेक्ट की है, जिसपर मल्टीकलर पैटर्न और एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही है। साथ में पतला सा बॉर्डर भी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। वहीं, अनन्या का मैचिंग स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी एलिगेंट लग रहा है। ऐसे में मम्मी के साथ इस तरह का लुक कैरी कर आप भी परफेक्ट दिख सकती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ananyapanday)


कैजुअल लुक में भी दिखें बेस्ट image

श्वेता तिवारी की तरह आप अपनी मम्मी के साथ कैजुअल लुक लेकर भी आप सबको टक्कर दे सकती हैं। उन्होंने स्ट्रॉइप डिजाइन वाली शर्ट पहनी है, जिसकी स्लीव्स फुल लेंथ है। साथ में पेयर की है ग्रे जींस, जो हसीना को परफेक्ट दिखा रही है। मदर्स डे पर कुछ ऐसा लुक लेने के लिए ना ही आपको शॉपिंग करनी पड़ेगी और ना ज्यादा मेहनत लगेगी। मैचिंग जींस, टॉप या शर्ट सिलेक्ट कर मिनटों में कैजुअल लुक लिया जा सकता है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shwetatiwari)


मैचिंग कलर भी दिखाएगा सुंदर image

जरूरी नहीं है कि आप मम्मी के साथ बिल्कुल सेम कलर का अटायर पहनें। आप चाहें तो सेम कलर रखकर भी मदर्स डे पर हटके दिख सकते हैं। जैसे इस फोटो में शिल्पा और शिमता अपनी मम्मी के साथ रेड कलर पहनी दिखी रही हैं। इससे डिजाइन सेम न होने के बावजूद भी आप सूट में स्टाइलिश और सुंदर दिखेंगी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shilpashetty)तो ये थे कुछ टिप्स जो आपके मदर्स डे को बहुत स्पेशल बना देंगे। आपकी मम्मी इतनी सुंदर दिखेंगी कि हर कोई उनकी तारीफ करेगा।

Loving Newspoint? Download the app now