नई दिल्ली: कोर्ट की कार्यवाही में फेक आईडी पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बीसी अंडरवियर पहनकर शामिल हो गया। साथ ही कांच के गिलास में जाम छलकाते हुए सिगरेट के कश भी बीच-बीच में मार देता। कोर्ट की बार-बार फटकार को उसने अनसुना किया। आखिरकार कोर्ट के निर्देश पर नॉर्थ जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जांच करने पर आईडी का आईपी एड्रेस फेक निकला। पुलिस ने डिजिटल फुटप्रिंट की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। वह दयालपुर का बीसी है। उस पर 50 से अधिक केस हैं। सिम कार्ड और राउटर सहित एक मोबाइल फोन उससे बरामद किया गया।
नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक कोर्ट रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल की शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया कि तीस हजारी कोर्ट में 16 और 17 सितंबर को अकीब अखलाक नाम का अनजान शख्स कोर्ट की कार्यवाही में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुआ। कार्यवाही के दौरान वह अंडरवियर में दिखाई दिया। उसे सिगरेट और शराब पीते हुए देखा गया। उसकी इस हरकत को देख कोर्ट की तरफ से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निकल जाने के निर्देश बार-बार दिए गए, लेकिन कोर्ट के निर्देश को अनदेखा कर वह कार्यवाही में मौजूद रहा।
फर्जी ईमेल आईडी का किया इस्तेमालशिकायत के आधार पर थाना साइबर नॉर्थ ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की। एसीपी ऑपरेशन सेल विदुषी कौशिक के सुपरविजन में एसएचओ रोहित गहलोत, एसआई संजीत, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, विनीत और बाकी टीम के मेंबर जांच के लिए लगाए गए। तफ्तीश के दौरान आईपी एड्रेस और सीडीआर की टेक्निकल पड़ताल की गई। मालूम चला कि आरोपी फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रहा था। बार-बार एड्रेस चेंज करता था। इलाके में घनी आबादी होने के कारण उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका।
पुराना हिस्ट्रीशीटर, चल रहे कई मामलेदिल्ली के पुराने मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर इलाके में मैन्युअल सर्च और स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई गई। जहां से पता चला कि आरोपी चमन पार्क में रह रहा है। टीम ने आरोपी का घर खोजा। वहां रेड की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान मोहम्मद इमरान (32) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना दयालपुर का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर (बीसी) है और अदालतों में अपने खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई में शामिल होता रहता था।
पूछताछ में कबूल किया अपराधएक बार कोर्ट के बाहर एक शख्स ने उसे वेब एक्स विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन के बारे बताया। जिज्ञासावश, इस एप्लीकेशन के जरिए वह डेली कोर्ट की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने लगा। उसने कबूल किया कि 16 और 17 सितंबर को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अंडरवियर पहनकर शामिल हुआ था। कार्यवाही के दौरान शराब भी पी रहा था और सिगरेट के कश भी लगा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक कोर्ट रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल की शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया कि तीस हजारी कोर्ट में 16 और 17 सितंबर को अकीब अखलाक नाम का अनजान शख्स कोर्ट की कार्यवाही में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुआ। कार्यवाही के दौरान वह अंडरवियर में दिखाई दिया। उसे सिगरेट और शराब पीते हुए देखा गया। उसकी इस हरकत को देख कोर्ट की तरफ से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निकल जाने के निर्देश बार-बार दिए गए, लेकिन कोर्ट के निर्देश को अनदेखा कर वह कार्यवाही में मौजूद रहा।
फर्जी ईमेल आईडी का किया इस्तेमालशिकायत के आधार पर थाना साइबर नॉर्थ ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की। एसीपी ऑपरेशन सेल विदुषी कौशिक के सुपरविजन में एसएचओ रोहित गहलोत, एसआई संजीत, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, विनीत और बाकी टीम के मेंबर जांच के लिए लगाए गए। तफ्तीश के दौरान आईपी एड्रेस और सीडीआर की टेक्निकल पड़ताल की गई। मालूम चला कि आरोपी फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रहा था। बार-बार एड्रेस चेंज करता था। इलाके में घनी आबादी होने के कारण उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका।
पुराना हिस्ट्रीशीटर, चल रहे कई मामलेदिल्ली के पुराने मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर इलाके में मैन्युअल सर्च और स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई गई। जहां से पता चला कि आरोपी चमन पार्क में रह रहा है। टीम ने आरोपी का घर खोजा। वहां रेड की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान मोहम्मद इमरान (32) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना दयालपुर का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर (बीसी) है और अदालतों में अपने खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई में शामिल होता रहता था।
पूछताछ में कबूल किया अपराधएक बार कोर्ट के बाहर एक शख्स ने उसे वेब एक्स विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन के बारे बताया। जिज्ञासावश, इस एप्लीकेशन के जरिए वह डेली कोर्ट की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने लगा। उसने कबूल किया कि 16 और 17 सितंबर को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अंडरवियर पहनकर शामिल हुआ था। कार्यवाही के दौरान शराब भी पी रहा था और सिगरेट के कश भी लगा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत
हुंकार महारैली में भारी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की बनी रणनीति : गीताश्री
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद` जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
इज़राइल ने वापसी रेखा पर सहमति जताई, हमास की पुष्टि से युद्धविराम लागू होगा: ट्रंप